सशक्त ऐप के माध्यम से सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में मिल रही लगातार सफलता : चोरी हुए दोपहिया एवं चारपाहिया वाहनों का डाटा ऐप पर उपलब्ध होने से चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की हो रही सतत निगरानी.

सशक्त ऐप के माध्यम से सरगुजा पुलिस को दुपहिया वाहन चोरी के प्रकरणों में मिल रही लगातार सफलता : चोरी हुए दोपहिया एवं चारपाहिया वाहनों का डाटा ऐप पर उपलब्ध होने से चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों की हो रही सतत निगरानी.

July 2, 2023 Off By Samdarshi News

थाना कोतवाली एवं थाना मणिपुर के दर्ज अपराधों मे सशक्त ऐप की सहायता से दुपहिया वाहनो को किया गया बरामद.

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर सशक्त ऐप किया गया हैं तैयार.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) ने अपने अनुभव के आधार पर और तकनीकी ज्ञान का उपयोग कर सरगुजा रेंज के सभी जिलों में तैनात अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभाग द्वारा विभिन्न मामलों में संधारित किये गए महत्वपूर्ण जानकारी को सशक्त मोबाइल ऐप पर अद्यतन दर्ज कर उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में जिला सरगुजा में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में सशक्त ऐप का प्रभावी रूप से उपयोग कर चोरी एवं अन्य मामलों में उपयोग कर चोरी हुए मशरूका को बरामद करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।

इस ऐप के माध्यम से पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को चोरी हुए वाहनों से संबंधित मामलों में जाँच पड़ताल करने में महत्वपूर्ण जानकारी तत्काल सशक्त मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध हो रही हैं। सरगुजा पुलिस को सशक्त ऐप के माध्यम से वाहन चोरी के प्रकरणों में सहयोग मिलना भी शुरू हो चुका हैं। थाना मणिपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 91/23 धारा 379 भा.द.वि. एवं थाना मणिपुर में दर्ज अपराध क्रमांक 110/23 धारा 379 भा.द.वि. एवं थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 399/23 धारा 379 भा.द.वि. के अपराधों में चोरी हुए कुल 04 दुपहिया वाहनों को बरामद करने में सफलता मिली हैं, मामले में संलिप्त आरोपियों को सरगुजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सशक्त ऐप मे चोरी हुए दुपहिया एवं चारपाहिया वाहनो के इंजन नंबर एवं चेचीस नंबर अधतन दर्ज किया गया हैं, जिससे रेंज के समस्त अधिकारी कर्मचारी विभिन्न चेकिंग अभियान के समय वाहनो के संदिग्ध होने पर मिलान किया जा सकता हैं।