तारबहार अंडरब्रिज का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी, अतिशीघ्र मिलेगी सड़क उपयोगकर्ताओं को इसकी सुविधा
July 2, 2023आज ब्लॉक लेकर पूर्व ढलित 08 कंक्रीट बॉक्सों को किया गया लांचिंग
फाटक खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा साथ ही बेहतर सुरक्षा भी होगी सुनिश्चित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर
रेलवे द्वारा बुनियादी ढांचे के विकास नवाचार, नेटवर्क क्षमता में विस्तार तथा अधोसंरचना विकास हेतू विभिन्न कार्य किए जा रहे है जिससे यात्री सुविधाओं के साथ साथ रेल परिचालन और भी संरक्षित एवं निर्बाध गति से परिचालित किया जाएगा। इसी क्रम में समपार फाटकों के बंद होने से जाम की स्थिति से राहगीरों को राहत दिलाने तथा उनकी बेहतर सुरक्षित एवं संरक्षित आवागमन सुविधा सुनिश्चित करने हेतु समपार फाटकों में सीमित ऊंचाई सबवे निर्माण का कार्य लगातार जारी है |
इसी कड़ी में बिलासपुर स्टेशन यार्ड में स्थित तारबहार बाईपास लाइन में अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है | सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन करते हुये ब्लॉक लेकर आज इस अंडरब्रिज निर्माण कार्य के मुख्य घटक पूर्व ढलित 08 कंक्रीट बॉक्सों को कट व कवर पद्धति से स्थापित करते हुये इस निर्माण कार्य को गति प्रदान किया गया है | कार्य के दौरान कार्यस्थल पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री योगेश कुमार देवांगन, वरि.मंडल अभियंता श्री राजधारी यादव, वरि. मंडल यांत्रिक अभियंता श्री आर रंगाराव व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में टावरकार, क्रेन व अन्य आधुनिक मशीनों की सहायता से कर्मठ कर्मचारियों द्वारा लगनशीलता के साथ कार्य करते हुये तय समय में इस कार्य को पूरा कर लिया गया। शेष पूर्व ढलित कंक्रीट बॉक्सों को कल स्थापित किया जाएगा | सिरगिट्टी तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों की बेहतर संरक्षा व सुरक्षा के साथ सड़क आवागमन सुविधा के लिए बनाए जा रहे इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा |
इस अंडरब्रिज का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात स्थानीय लोगों की सुविधा बढ़ेगी तथा सड़क मार्ग से यातायात सुचारू रूप से परिचालित किया जाएगा। इसके बनने से गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तीव्रता आयेगी तथा क्षमता मे विस्तार होने से यात्री सुविधाओं के लिए उन्नत एवं बेहतर कार्य भी किया जा सकेगा।