एलईडी स्क्रीन वेन से लोगों को मिलेगी सरकारी योजनाओं की जानकारी, एलईडी स्क्रीन वेन के जरिए योजनाओं-उपलब्धियों का किया जायेगा प्रदर्शन : कलेक्टर आकाश छिकारा ने एलईडी स्क्रीन वेन को दिखायी हरी झंडी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, गरियाबंद

छत्तीसगढ़  सरकार की योजनाओं को आमजन ख़ासकर ग्रामीण इलाक़ों व घर-घर तक पहुंचाने के लिए जनसंपर्क विभाग की एलईडी स्क्रीन वैन आज मंगलवार को रवाना हुई।  कलेटक्र श्री आकाश छिकारा ने जिला कार्यालय परिसर से इस एलईडी वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वैन छोटे ट्रक पर बनायी गई हैं और इस पर एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने लोगों से योजनाओं को समझ कर लाभ उठाने की अपील की। इस मोबाइल स्क्रीन वैन के माध्यम से राज्य शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना राजीव गांधी मितान योजना, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, रोजगार मिशन, भूमिहीन कृषक मजदूर न्याय योजना,जैसी जुड़ी छोटी-छोटी फिल्म हैं, इन फिल्मों में अलग अलग तरीकों से दिखाया जाएगा।

जनसंपर्क विभाग के सहायक संचालक श्री हेमनाथ सिदार ने बताया कि जागरूकता के अभाव में तमाम लोग सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के पात्र होने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठा पाते। यह एलईडी वैन जिले के सभी विकासखंडों के विभिन्न गांवों में जाकर फिल्म के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करेगी। ताकि अधिक से अधिक लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इसका लाभ भी उठा सकें। इस इस अवसर जनसंपर्क विभाग से अनुराग पटेल, राजकुमार कंवर, राकेश सिन्हा, सुखन निषाद सहित अन्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!