चोरी के लैपटॉप के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, धरमजयगढ़ पुलिस ने भेजा रिमांड पर ….!

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

धरमजयगढ़ : धरमजयगढ़ पुलिस ने मनोज जनरल एंड ट्रेडर्स दुकान से 2-3 जुलाई के दरमियानी रात दुकान से चोरी हुए लैपटॉप के प्रकरण में आज 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 5 जुलाई को वार्ड क्रमांक 11 धरमजयगढ़ में रहने वाले मनोज अग्रवाल ने थाना धरमजयगढ़ में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 2-3 जुलाई के दरमियान रात में अज्ञात चोर दुकान के टेबल में रखे लैपटॉप को चोरी कर ले गया है। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी पर नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध कर घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये।

सीसीटीवी फुटेज में चेहरे को कपड़े से ढंका एक युवक का हुलिया थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश सागर सारथी से मिलता-जुलता था। पुलिस ने संदेही सागर सारथी की पतासाजी कर हिरासत में लिया गया। संदेही से मनोज जनरल एंड ट्रेडर्स में चोरी के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर अपने साथी विजय ठाकुर और लखन सिंह के साथ चोरी करना बताया। तत्काल अन्य दोनों आरोपियों को दबिश देकर हिरासत में लिया गया। आरोपी (1) सागर सारथी पिता सुनील सारथी 19 वर्ष निवासी धर्मजयगढ़, (2) विजय ठाकुर पिता राम सिंह 28 वर्ष सा. धर्मजयगढ़, (3) लखन सिंह पिता जवाहर सिंह 29 वर्ष सा. तिफरा बिलासपुर हाल पता धरमजयगढ़ से चोरी का लैपटॉप कीमत करीबन 20,000/- रूपये की बरामदगी की गई है, जिन्हें आज नकबजनी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!