सरगुजा पुलिस को लूट के मामले में मिली सफलता : 24 घंटे के भीतर लूट के दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल, दोपहिया वाहन एवं प्रार्थी से लूटा हुआ दो नग मोबाइल, नगद 35,000/- हजार रुपये किया गया बरामद.

Advertisements
Advertisements

थाना गांधीनगर द्वारा टमाटर व्यवसायी से नगद लूट के मामले मे आरोपियों पर की गई कड़ी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी त्रिलोचन यादव आत्मज चैतन यादव उम्र 46 साल मयूरनाचा थाना बाग़बहार जिला जशपुर का थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी टमाटर खरीद-बिक्री का काम करता है। दिनांक 5 जुलाई 2023 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर फ़ोन कर अपना नाम रमेश बताकर व्हाट्सअप में टमाटर बिक्री करने हेतु सैंपल दिखाकर सौदा करने हेतु पिक-अप लेकर बलसेड़ी आने के लिए बुलाया। जो घटना दिनांक 6 जुलाई 23 को प्रार्थी द्वारा पिक-अप लेकर ग्राम बलसेड़ी आने पर साथ में पिक-अप वाहन में बैठकर खेत की तरफ चलने के लिए बोला, उसका साथी भी पीछे मोटरसाइकिल से आ रहा था। उक्त व्यक्ति द्वारा बीच रास्ते में प्रार्थी के पिक-अप वाहन को रुकवाकर दोनों व्यक्तियों द्वारा मिलकर प्रार्थी के बैग में रखे 80 हजार रुपये नगद को लूट लिए, प्रार्थी के पास रखा 02 नग मोबाइल भी मौक़े से लूटकर उसका सिम निकालकर मौक़े से भाग गए। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 242/23 धारा 392, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में विवेचना के दौरान आरोपियों के सम्बन्ध में तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पता तलाश करने पर घटना में शामिल आरोपी दुर्गेश यादव आत्मज अवधेश यादव उम्र 23 साल साकिन गणेशपुर सिलफिली एवं पारस यादव आत्मज रूद्र यादव उम्र 32 वर्ष साकिन लटोरी जिला सूरजपुर की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा टमाटर व्यवसायी से सौदा करने की बात बोलकर 80,000/- रुपये नगद की लूट कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन, मोबाइल एवं प्रार्थी से लूटा गया 02 नग मोबाइल एवं नगद 35,000/- रुपये बरामद किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक अलंगो दास, आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक पवन यादव, आरक्षक ऋषभ सिंह सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!