वाहन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही जारी, दस दिनों के भीतर चोरी हुई कार को बिंढमगंज उत्तर प्रदेश से किया गया बरामद, मामले में आरोपी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपी कार को लावारिस हालत में छोड़कर हो गया फरार.

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 403/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

आरोपी की पुलिस द्वारा की जा रही है पता तलाश, जल्द ही किया जायगा गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी थॉमस जॉन आत्मज ए.जे.थॉमस उम्र 53 वर्ष साकिन नमना कला रिंग रोड अम्बिकापुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 28 जून 23 को प्रार्थी अपने आल्टो कार को घर के सामने खड़ी कर सोने चला गया था। जो दरम्यानी रात किसी अज्ञात चोर द्वारा आल्टो कार को चोरी कर ले जाया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 403/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी का फूटेज चेक किया गया, जिसमें आरोपियों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जानकारी प्राप्त होने पर संयुक्त पुलिस टीम को बिंढमगंज उत्तरप्रदेश भेजा गया था। आरोपी द्वारा चोरी किये गए कार को बिंढमगंज में लावारिस हालत में छोड़कर मौक़े से फरार हो गया। पुलिस टीम द्वारा कार को बरामद कर जप्त किया गया हैं, आरोपी के सम्बन्ध में पता तलाश जारी हैं, जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त में होगा।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित प्रताप सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक कुंदन सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक मनीष सिंह, आरक्षक शिव राजवाड़े सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!