ग्रामीण के बाड़ी में लगे जाली वाला फेसिंग तार को चुराकर सायकल में लोड कर भाग रहे दो आरोपियों को तुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी किया हुआ फेसिंग तार कीमत छः हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सायकल की गई जप्त.
July 8, 2023आरोपियों के विरूद्ध थाना तुमला में धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध
थाना तुमला क्षेत्र के ग्राम कोल्हेनझरिया की घटना, आरोपियों की गिरफ्तारी में ग्रामीणों का रहा विशेष सहयोग.
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मंजीत साय पैंकरा उम्र 46 साल निवासी कोल्हेनझरिया कंवरपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 07 जुलाई 2023 की रात्रि में अपने घर में सोया हुआ था। रात्रि लगभग 11:00 बजे के आसपास उसके गांव के राजेश साय पैंकरा ने उसके घर आकर उसे बताया कि प्रार्थी के बाड़ी में लगा हुआ जाली वाला फेसिंग तार को दुबेश्वर साय पैंकरा उर्फ भेंजो एवं परमेश्वर चौहान सायकल में रखकर ढुलाते हुय ग्राम फरसाटोली की ओर ले जा रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर प्रार्थी अन्य ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 02 किलोमीटर दूर जाकर उक्त दोनों आरोपियों को घेरकर पकड़ लिये एवं प्रार्थी ने अपना फेसिंग तार को पहचान लिया। प्रार्थी द्वारा उक्त घटना की सूचना थाना में दिया गया।
थाना तुमला पुलिस स्टॉफ द्वारा तत्काल मौके पर जाकर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये एवं उनके कब्जे से फेसिंग तार कीमत 06 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त सायकल को जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य उक्त धारा सदर का अपराध पाये जाने पर आरोपीगण 1- दुबेश्वर साय पैंकरा उर्फ भेंजो उम्र 36 साल एवं 2- परमेश्वर चौहान उम्र 27 साल दोनों निवासी कोल्हेनझरिया को दिनांक 08 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस प्रकरण प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगण को गिरफ्तार करने में निरीक्षक भरतलाल साहू, प्रधान आरक्षक 13 जेम्स खलखो, आरक्षक 667 देवसिंह एक्का, आरक्षक 530 बलराम साय पैंकरा, आरक्षक 665 रामबृक्ष राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।