
दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जांजगीर पुलिस ने की कार्यवाही, जान से मारने की धमकी देकर कर रहा था शोषण
July 9, 2023आरोपी बली कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बिरगहनी च थाना जांजगीर के विरूद्ध धारा 376 (२)(च), 506 भादवि के तहत की गई कार्यवाही
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08/07/23 को पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की पीड़िता का पति 09-10 माह पूर्व कमाने खाने जम्मू-कश्मीर गया था तब आरोपी बली कुमार यादव के द्वारा जनवरी 2023 से पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता था पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर पीड़िता को और उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दिया करता था डर के कारण पीड़िता ने किसी को भी घटना के संबंध में नहीं बताई थी पीड़िता के पति कमा खा कर वापस आया तो घटना के संबंध में अपने पति और सास को बताई पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376(२)(च), 506 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी बल्ली कुमार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी बिरगहनी च थाना जांजगीर के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 09.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक बी एन बनाफर आरक्षक प्रशांत चंद्रा, खिलेन्द्र कर्ष, भूपेंद्र टंडन, वीरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।