जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के दिये निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को समय सीमा में आवेदनों को निराकृत करने के दिये निर्देश

July 10, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल  ने जनदर्शन के माध्यम से ग्रामीण जनों की शिकायतों और समस्याओं को गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का आवश्यक जांच कर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

जनदर्शन में आज , दिव्यांग हेतु आर्थिक सहायता, पानी की समस्या,  मुआवजा, बंटवारा, सीमांकन, भूमि-विवाद, नामांतरण , नक्शा दुरुस्ती करण, चेक डैम निर्माण,  वृद्धा पेंशन, पीडीएस भवन निर्माण, समुदायिक वन अधिकार पत्र, गली मरम्मत एवं पानी निकासी सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को जनदर्शन में प्राप्त पेंशन, राजस्व संबंधी प्रकरणों का गंभीरता से लेने एवं समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए।