पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था हेतु कांवरिया सेवा संघ की ली गई बैठक : बैठक में कांवड़ यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं से अवगत होकर अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने दिए गए दिशा निर्देश ! 

Advertisements
Advertisements

बीते शाम इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं कांवड़ यात्रा रूट एवं कैलाश गुफा का किया निरीक्षण.

कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी आकस्मिक घटना को रोकने पुलिस प्रशासन चुस्त दुरुस्त होकर करेगी निर्बाध सुरक्षा.

ट्रैफिक डीएसपी एवं यातायात थाना को भारी वाहनों के रूट डाइवर्ट करने के साथ-साथ सभी आवश्यक उपाय करने हेतु दिए गए दिशा निर्देश.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : आगामी कांवड़ यात्रा के सुरक्षा के मद्देनजर बीते शाम पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री राम गोपाल गर्ग (भा.पु.से.) एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा कांवड़ यात्रा से पूर्व जिले में कांवड़ यात्रा के दौरान प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने एवं कांवड़ यात्रा के रूट के निर्बाध संचालन एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने हेतु कांवड़ यात्रा के रूट एवं कैलाश गुफा की व्यवस्था देखकर रूट में पड़ने वाले थाने एवं चौकी को आवश्यक कार्यवाही कर सुगम कांवड़ यात्रा की व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट निरीक्षण किया गया।

रूट निरीक्षण से पूर्व पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कांवरिया सेवा संघ की बैठक लेकर कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाली परेशानियों के बारे में अवगत हुए एवं कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर कांवरिया सेवा संघ से चर्चा करते हुए सभी आवश्यक सुझाव पर तत्काल सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान दिनांक 13, 14 एवं दिनांक 15 को भारी संख्या में जिले के आम नागरिक रात से ही कांवड़ यात्रा के लिए शंकरघाट से जल लेकर लुचकी घाट होते हुए चंद्रा रघुनाथपुर एवं बतौली तक पैदल यात्रा करते हैं। बतौली थाना क्षेत्र में कांवड़ियों के रुकने की व्यवस्था, आवश्यक उपचार की व्यवस्था एवं सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बतौली के बाद कांवड़ यात्रा जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत कैलाश गुफा जाकर जल चढ़ाने के पश्चात कांवड़ यात्रा के संपन्न होने की जानकारी भी दी गई।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ट्रैफिक डीएसपी कामता सिंह दीवान एवं यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको को कांवड़ यात्रा रूट में भारी वाहनो के रूट को डाइवर्ट करने एवं किसी आकस्मिक दुर्घटना को रोकने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए गए है। रूट के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कांवड़ यात्रा के दौरान चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु भी निर्देशित किया गया हैं। बैठक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनिल जायसवाल एवं कांवरिया सेवा संघ के सदस्य एवं पुलिस स्टॉफ सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!