मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु सतर्क रहने स्वास्थ्य अधिकारी ने की जनसामान्य से अपील

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने ऋतु परिवर्तन से होने वाली मौसमी बीमारी के प्रति जनसामान्य को सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मौसम और तापमान में बदलाव के कारण संक्रमण फैल सकते है। क्योंकि वातावरण और तापमान में बदलाव होने के कारण कुछ चीजों को दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बना लें और स्वस्थ रहने के लिए कुछ बातों पर मुख्य रूप से ध्यान देना चाहिए। बरसात का मौसम अपने साथ-साथ उल्टी-दस्त, पीलिया एवं टायफायड जैसे बीमारियों को भी लेकर आता है। जिससे अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता का ध्यान रख कर बचा जा सकता है। बरसात के दिनो में पीने का पानी को उबालकर उपयोग करें, अपने घरों के आस-पास गंदे एवं सड़े-गले पदार्थों का जमाव नहीं होने दें। बाजार से लाये गये खुले खाद्य पदार्थ जैसे (फल, सब्जी, मांस, मछली ) को अच्छी तरह से साफ  कर उपयोग करें, घर में कोई भी खाद्य पदार्थ खुला न रखें। गर्म एवं ताजा भोजन का सेवन करें। बरसात के मौसम में जहरीले कीड़े/जंतु के कांटने की भी अधिक संभावना रहती है। मच्छरदानी का प्रयोग करें। अत: घर में आवश्यकतानुसार कीटनाशक दवाईंयों का छिड़काव करते रहना चाहिये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!