अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपियों पर थाना गांधीनगर की सख्त कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 40 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत लगभग 8000/-रूपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपियों पर थाना गांधीनगर की सख्त कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी का बना 40 लीटर अवैध महुआ शराब कीमत लगभग 8000/-रूपये बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

July 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

अंबिकापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 12 जुलाई 23 को थाना गांधीनगर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि डेयरी फार्म रोड गाधीनगर निवासी उर्मिला यादव, सरजीत व्यापारी के साथ अपने घर के पास हाथ भट्टी का बना हुआ अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री कर रही है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियों द्वारा अपना नाम उर्मिला यादव पति स्वर्गीय शिवकुमार यादव उम्र 38 वर्ष साकिन डेयरी फार्म रोड गांधीनगर एवं सरजीत व्यापारी आत्मज स्वर्गीय संतोष व्यापारी उम्र 30 वर्ष साकिन चठिरमा हाल मुकाम सुभाषनगर का होना बताये। आरोपियों के घर के पास की तलाशी लेने पर हाथ भट्टी से बना अवैध महुआ शराब 04 अलग-अलग जरिकेन में कुल 40 लीटर आरोपियों के निशानदेही पर बरामद किया गया।

जप्त अवैध महुआ शराब के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर, आरोपियों से पूछताछ करने और अवैध महुआ शराब को बिक्री करने के लिए रखना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 246/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेप्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक अलंगो दास, महिला आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, आरक्षक संजीव पाण्डेय, आरक्षक सतीश चौहान, आरक्षक अजय मिश्रा, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक प्रमोद टेटे सम्मिलित रहे।