भूपेश राज में आदिवासी दमन की पराकाष्ठा हो गई – रामविचार नेताम

भूपेश राज में आदिवासी दमन की पराकाष्ठा हो गई – रामविचार नेताम

July 12, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री एवं पूर्व सांसद रामविचार नेताम ने ,कांग्रेस सरकार के मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय प्रतापपुर में आदिवासी युवक कलिंद्र गोंड को ठेकेदार के गुंडों द्वारा जेसीबी मशीन से बांधकर पिटाई को कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के गुंडाराज का ताजा उदाहरण करार देते हुए कहा कि यह सरकार माफिया राज चला रही है। छत्तीसगढ़ में आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं।जहाँ एक ओर सरकार के संरक्षण में  धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा है, वही आदिवासी अस्मिता पर भी आघात हो रहा है। कांग्रेस राज में बेखौफ गुंडे ,आदिवासी को चोर बताकर उसे बांधकर पीट रहे हैं। यह सम्पूर्णआदिवासी समाज का अपमान है। कोई आदिवासी चोर नहीं वरन आदिवासी मेहनतकश स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करता है ।भूपेश बघेल के राज में आदिवासी दमन की पराकाष्ठा हो गई।

पूर्व गृहमंत्री रामविचार नेताम ने आगे कहा कि आदिवासी गोंड युवक कलिंद्र घर का धान बेचकर चंद्रोरा परतापुर मार्ग मायापुर में हो रहे सड़क निर्माण के पास कुछ समय के लिए रुक गया। वहां सड़क निर्माण करने वाले  ठेकेदार के गुंडों ने इस बेकसूर आदिवासी को चोर बताकर बेवजह मारपीट की और रात भर जेसीबी मशीन से बांध कर रखा। सड़क निर्माण के यह ठेकेदार कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं, इसीलिए यह दुःसाहस करने हिम्मत किया है ।जिसे भूपेश सरकार पुरजोर दबाने का कोशिश कर रही है , वही श्री नेताम ने कहा कि भूपेश सरकार इन हरकतों से बाज आए , अन्यथा आदिवासी समाज भी उग्रता से इसका विरोध करेगी, वही हम भूपेश सरकार से मांग करते है कि तत्काल इस पर उचीत कार्यवाही कर दोषी गुंडों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेजे ।