संजय काम्प्लेक्स पर कोतवाली पुलिस की जुआ रेड कार्रवाई, पकड़े गये छः जुआरियों से 7,920/-रूपये किए गए जप्त…..!

Advertisements
Advertisements

आरोपियों पर धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही, साथ ही आरोपियों पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी की भी की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : दिनांक 12 जुलाई 2023 के दोपहर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मुखबिर द्वारा संजय काम्प्लेक्स पर कुछ व्यक्तियों के 52 पत्ती ताश से जुआ खेलने की सूचना दिया गया। थाना प्रभारी द्वारा थाने से जुआ रेड के लिये स्टाफ रवाना किया गया। कोतवाली पुलिस की टीम ने मौके पर ताश पत्ती से जुआ खेल रहे 06 जुआरी – 1. उमेश केशरी पिता दिलीप केशरी उम्र 48 वर्ष साकिन सोनकरपारा थाना जूटमिल रायगढ, 2. राज ठाकुर पिता श्री गुलाब सिंह ठाकुर उम्र 24 वर्ष सा0 रेल्वे बंगलापारा थाना कोतवाली रायगढ, 3. मुन्ना अग्रवाल पिता मांगेराम अग्रवाल उम्र 60 वर्ष सा. कालीबाडी दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ, 4. सलमान अली पिता नाशिर अली उम्र 30 वर्ष सा. राजीव गांधी नगर मिट्ठुमुडा थाना जूटमिल रायगढ, 5. श्रीकांत साहू पिता मनोहर साहू उम्र 26 वर्ष सा. फटहामुडा थाना जूटमिल रायगढ, 6. मनोज कुमार पिता स्वर्गीय विजय कुमार उम्र 51 वर्ष सा. स्टेट बैंक के पास कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ़ को पकड़ा गया। जिनके फड़ और पास से जुमला रकम 7,920/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश की जप्ती की गई है। आरोपियों पर धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही किया गया है, साथ ही आरोपियों पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई है। जुआ रेड कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक जगमोहन लाल ओग्रे, आरक्षक संदीप मिश्रा और आरक्षक उत्तम सारथी सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!