नाबालिग से मारपीट के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों द्वारा चोरी के आरोप में नाबालिग के साथ की गई थी मारपीट, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

नाबालिग से मारपीट के मामले में सरगुजा पुलिस की सख्त कार्यवाही, चार आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों द्वारा चोरी के आरोप में नाबालिग के साथ की गई थी मारपीट, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

July 13, 2023 Off By Samdarshi News

थाना सीतापुर मे अपराध क्रमांक 151/23 धारा 342, 294, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा नाबालिग सम्बन्धी मामलोमे त्वरित कार्यवाही करने दिए गए हैं दिशा निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

सीतापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकार के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया लीलावती चौहान पति मनतोस चौहान उम्र 33 वर्ष ग्राम पेट पटेलपारा थाना सीतापुर द्वारा दिनांक 13 जुलाई 23 को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि प्रार्थिया दिनांक 12 जुलाई 23 को सुबह खुखड़ी बिनने पहाड़ की ओर गई थी। प्रार्थिया का नाबालिग लड़का घर पर था, जब प्रार्थिया पहाड़ से दोपहर में वापस घर आई तो घर पर प्रार्थिया का नाबालिग बेटा नहीं था। बाद में प्रार्थिया को एक विडियो मिला, जिसमें प्रार्थिया के नाबालिग बेटे को बालकराम उसकी पत्नी व अन्य दो लोग मारपीट कर रहे थे, नाबालिग लड़के के वापस आने पर पूछने पर बताया कि बालक राम ठाकुर प्रधान, सावित्री राठिया, सालिक राठिया द्वारा चोरी करने का इल्जाम लगाकर प्रार्थिया के नाबालिग लड़के को गाली-गलौज करते हुए मारपीट किये है। घटना की रिपोर्ट पर तत्काल थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 151/23 धारा 342, 294, 323, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में थाना सीतापुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (1) बालक राम राठिया पिता अधीराम राठिया उम्र 35 वर्ष पता पेट पटेलपारा थाना सीतापुर, (2)ठाकुर प्रसाद प्रधान पिता चिन्ताराम उम्र 30 वर्ष पता पेट खजुरपारा, (3)श्रीमती सावित्री राठिया पति बालकराम उम्र 30 वर्ष पता पेट पटेलपारा, (4) सालिक राम पिता जगतराम उम्र 62 वर्ष पता पेट पटेलपारा थाना सीतापुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर नाबालिग बालक पर चोरी का इल्जाम लगाकर मारपीट की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उपनिरीक्षक अनिल सोनवानी, प्रधान आरक्षक नंदकुमार प्रजापति, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक मनोहर सिंह, आरक्षक अलोक गुप्ता, आरक्षक जीतेन्द्र सिंह सम्मिलित रहे।