अवैध मादक पदार्थ बिक्री हेतु कब्जे में रखने वाला आरोपी किया गया गिरफ्तार, लाखों का नशीला कफ सिरप किया गया जप्त, आरोपी भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !

Advertisements
Advertisements

आरोपी आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान उम्र 39 साल निवासी बालपुर थाना चाम्पा के विरूद्ध 21 सी. 29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.

थाना चाम्पा पुलिस की कार्यवाही में आरोपी के कब्जे से किया गया बरामद –

(01) 2340 नग मेक्सकॉफ/आनरेक्स सिरप कीमती 3,64,200/- रूपये

(02) नगदी बिक्री रकम 1000/- रूपये

(03) एक नग विवो मोबाईल

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 14/07/23 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली थी कि ग्राम बालपुर में लक्ष्मी प्रसाद चौहान अपने मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ नशीली सिरप बिक्री हेतु रखा है। इस सूचना पर गवाहों के साथ रेड कार्यवाही कर आरोपी लक्ष्मीप्रसाद चौहान के आधिपत्य के दुकाननुमा मकान की तलाशी लिया गया, मकान के अंदर 14 नग कार्टून तथा तीन नग बोरी के अंदर कार्टून में भरे कुल 2340 नग मेक्सकॉफ सिरप एवं ONEREX कफ सिरप प्रत्येक में 100ML सिरप भरा मिला। जिसको लक्ष्मी प्रसाद चौहान के कब्जे से बरामद किया गया।

बरामद प्रतिबंधित मादक पदार्थ नशे की सिरप तथा आधिपत्य के मकान के संबंध वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के संबंध में नोटिस देकर पूछताछ किया गया, पूछताछ पर तीन माह पूर्व चांपा के व्यक्ति द्वारा फोन कर चार पहिया वाहन से कुल तीस कार्टून नशीली सिरप रखवाना बताया। मोबाइल से खरीदी बिक्री का बात करता था तथा लक्ष्मी प्रसाद चौहान को 50 रूपये प्रति सिरप की प्रति नग बिक्री का रकम देता था। कुछ सिरप को आरोपी चिल्हर बिक्री कर रकम अन्य व्यक्ति को दिया था और उसे मिली कमीशन की रकम तीस हजार रुपये में से 1000/- रुपये रखना, शेष रकम खर्च करना तथा आरोपी के कब्जे से (01) 2340 नग मेक्सकॉफ तथा ओनेरेक्स कप सिरप कीमत 3,64,200/-रूपये (02) नगदी बिक्री रकम 1000/-रूपये (03) एक नग विवो मोबाईल को विधिवत बरामद कर जप्त किया गया है।

आरोपी लक्ष्मी प्रसाद चौहान उम्र 39 वर्ष निवासी बालपुर के विरुद्ध थाना चांपा में अपराध धारा 21सी. 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 14 जुलाई 2023 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

इस प्रकरण की समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, हायक निरीक्षक बी.एस.लकड़ा, हायक निरीक्षक रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक इश्वरी राठौर, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक नितिन द्विवेदी, आरक्षक गौरीशंकर राय, आरक्षक पदमराज सिंह, महिला आरक्षक शकुनतला नेताम एवं थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!