सरगुजा पुलिस के अभियान “साइबर क्लीन” को मिल रही लगातार सफलता : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को सारंगढ़ से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

सरगुजा पुलिस के अभियान “साइबर क्लीन” को मिल रही लगातार सफलता : एटीएम बदलकर ठगी करने वाले दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को सारंगढ़ से किया गया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

July 16, 2023 Off By Samdarshi News

थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 420,34 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध

विशेष पुलिस टीम, थाना मणीपुर एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से आरोपियों के मूवमेंट पर नजर रखकर सारंगढ़ पुलिस की सहायता से मामले में की गई त्वरित कार्यवाही.

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 08 नग मोबाइल, 23 नग एटीएम कार्ड, 03 नग चेक बुक, 06 नग फर्जी आधार कार्ड, 04 नग ड्राइविंग लाइसेंस, एवं 39000/- रुपये नगद बरामद.

आरोपियों द्वारा शहर में घटना कारित करने के पश्चात मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी पश्चात पुनः बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना कर सारंगढ़ में घटना करने हेतु पहुँचे थे.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सरगुजा

सरगुजा/मणीपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी रामध्यान सिंह पिता स्वर्गीय इंद्र देव सिंह उम्र 75 वर्ष साकिन दर्रीपारा मणीपुर द्वारा दिनांक 09 जुलाई 23 को थाना मणीपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि घटना दिनांक 09 जुलाई 23 को प्रार्थी बिलासपुर चौक के स्टेट बैंक के एटीएम में रुपये निकालने पहुंचा तो 02 युवक पहले से एटीएम में मौजूद थे। जिन्होंने प्रार्थी को एटीएम से पैसे नहीं निकलने की बात बताकर मदद करने का झांसा देकर मौका पाकर प्रार्थी का एटीएम बदल दिए और बाद में प्रार्थी के जाने के बाद आरोपियों द्वारा प्रार्थी के एटीएम से अलग-अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 50,755/- रुपये प्रार्थी के खाते से आहरित कर लिया गया हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मणीपुर में अपराध क्रमांक 118/23 धारा 420,34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मामले में घटनास्थल के सीसीटीवी फूटेज प्राप्त कर संदेहियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से आवश्यक तकनिकी जानकारी प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था। मामले में शामिल आरोपियों के मूवमेंट पर सरगुजा पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम लगातार पैनी नजर रखी गई थी, जो तकनिकी जानकारी के आधार पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा जिला सारंगढ़ में आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। अपना नाम (01)धीरू यादव पिता कन्हैया लाल यादव उम्र 19 वर्ष साकिन बारीपुर पोस्ट गौरीगंज थाना अमेठी (उत्तरप्रदेश), (02) असलम अली उर्फ हैदर पिता रफीक उम्र 40 वर्ष हाल मुकाम मुड़ापारा चौकी मानीकपुर जिला कोरबा (छ.ग.) निवासी रामापुर थाना हतनपुर जिला प्रतापगढ़ (उत्तरप्रदेश) का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर रुपये निकालने में मदद करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर खाते से नगद 50,755/- रुपये आहरण करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार, 08 नग मोबाइल, 23 नग एटीएम कार्ड, 03 नग चेक बुक, 06 नग फर्जी आधार कार्ड, 04 नग ड्राइविंग लाइसेंस, एवं 39,000/- रुपये नगद बरामद किया गया हैं एवं आरोपियों द्वारा शहर में घटना कारित करने पश्चात मध्यप्रदेश के मंडला, जबलपुर, मैहर, कटनी में घटना कारित की गई। उसके बाद बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा में घटना कर सारंगढ़ में घटना करने हेतु पहुँचे थे। इसी दौरान सारंगढ़ पुलिस की सहायता से दोनों आरोपियों की गिरफ़्तारी सरगुजा पुलिस द्वारा की गई हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मेथाना प्रभारी मणीपुर उपनिरीक्षक प्रमोद पाण्डेय, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सतीश सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक अंशुल शर्मा, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक इम्तियाज अली सम्मिलित रहे।