जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल कनेक्शनों का मामला भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने उठाया विधानसभा में, कहा – भूपेश सरकार गरीबों को नल से जल देने में अक्षम, आदिवासी बंधुओं को नल से पानी नहीं दे पा रही है भूपेश बघेल सरकार.
July 19, 202319,269 ग्रामों का लक्ष्य सिर्फ 1,670 गांव में ही कार्य पूर्ण
3,567 गावों में पाईप लाईन बिछाने के बाद भी पानी चालू नहीं
445 गावों में घरों में नल के स्टैंड लगाकर, गांव में पाईप लाइन ही नहीं बिछाया
22 गावों में सिर्फ पानी टंकी खड़ी है, पाईप लाइन ही नहीं है
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
रायपुर : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश भर के गावों में नल कनेक्शन नहीं लगाए जाने का मामला विधानसभा में उठाया। पीएचई मंत्री ने जवाब में बताया कि 50.10 लाख घरों में नल कनेक्शन दिया जाना था। परंतु अभी तक सिर्फ 24.20 लाख ग्रामीण परिवारों के घरों में नल कनेक्शन दिया गया है। मंत्री ने यह भी स्वीकार किया कि वर्ष 2023 में 19,278 ग्रामों में कार्य पूर्ण किया जाना था, किंतु अभी तक मात्र 1,670 गांव में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है।
श्री अग्रवाल ने प्रश्न में लोक स्वास्थ्य मंत्री से जानना चाहा था कि प्रदेश के कितने जिलों में कितने नल कनेक्शन कितने घर में दिए जाने थे ? 22 जून 2023 की स्थिति में कितने घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं ? कितने प्रतिशत गांव में कार्य पूर्ण हो जाना था व कितने गांव में कार्य पूर्ण हो गए हैं ? कितने गांव में पाईपलाइन बिछा दी गई है और कितने गांव में पानी देना प्रारंभ हो गया हैं ? अभी कितने गांव में पानी देना प्रारंभ नहीं हुआ है ? कितने ऐसे गांव हैं जहां घरों में स्टैंड लगा हुआ है और पाइप लाइन बिछाए जाने के काम अभी प्रारंभ नहीं हुआ है ? ऐसे कितने गांव हैं जहां पानी टंकी बनाई जा चुकी है और पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है ? प्रदेश के अनुसूचित क्षेत्रों में से कितने परिवारों को कनेक्शन दिया जाना था व अब तक कितने प्रमुख बने कनेक्शन दिए गए हैं ? कितने कितने घरों में पानी दिया जाना चालू हो गया है ? बताएं।
पीएचई मंत्री ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 50.10 लाख ग्रामीण परिवारों के घरों में नल कनेक्शन दिए जाने हैं। 22 जून 2023 की स्थिति में मात्र 24.20 लाख ग्रामीण परिवारों के घरों में नल कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन मिशन की वार्षिक कार्य योजना 2023 के अंतर्गत 19,278 ग्रामों में कार्य पूर्ण किया जाना लक्षित है, उनके विरुद्ध मात्र 1,670 गांव में ही शत प्रतिशत काम हो पाया है। 10,194 गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है, जिसमें मात्र 6,627 गांव में ही पानी देना प्रारंभ हुआ है। अभी भी जिन गांव में पाइप लाइन बिछाई गई है, उसमें 3,567 गांव में पानी देना प्रारंभ नहीं हुआ है। प्रदेश में 445 गांव ऐसे हैं जहां पर घरों में नल का स्टैंड लगा दिया गया है, पर उस गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम अभी तक प्रारंभ नहीं हुआ है। 22 गांव ऐसे भी हैं जहां पानी की टंकी बनाई जा चुकी है, पर पाइप लाइन ही नहीं बिछाई गई है प्रदेश के अनुसूचित घोषित क्षेत्रों में से 25 लाख 65 हजार परिवारों को कनेक्शन दिया जाना है। अभी तक 10 लाख 69 हजार परिवारों को ही कनेक्शन दिया गया है, उसमें भी मात्र 6 लाख 67 हजार कनेक्शन में ही पानी चालू हुआ है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि प्रदेश सरकार नल जल योजना के नाम पर व्यापक भ्रष्टाचार में लगी हुई है, बार-बार टेंडर निरस्त करना और भ्रष्टाचार की बोली बढ़ाना इस सरकार का चेहरा बन गए हैं। हर गरीब को हर घर को नल से पानी मिले यह केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिससे गरीब लोगों को भी उनके घरों में नल का जल उपलब्ध हो पर छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों के इस योजना पर भी डाका डालने से नहीं चूक रही है। सिर्फ आदिवासी क्षेत्र की बात करें तो पिछले साढे 4 सालों में सरकार 50% भी आदिवासी परिवारों के बीच नल से पानी नहीं पहुंचा पाई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि इससे और दुर्भाग्य की स्थिति क्या हो सकती है कि जिन गांव में पाइप लाइन बिछाए गए हैं वहां पानी नहीं दिया जा रहा है, घरों में स्टैंड लगा दिया है व उस गांव में पाइपलाईन ही नहीं पहुंचा है और जहां पानी टंकी बना दिया गया है, उन गांव में ही पाइपलाईन नहीं बिछा है, यह कारनामा तो प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार ही कर सकती है।