जशपुर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के सभी जनपद सीईओ को अपने क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं की जानकारी 2 अगस्त तक उपलब्ध कराने दिये निर्देश
July 19, 2023विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं को तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती देने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ शाासन के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी
भर्ती किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ कराते हुए नियुक्ति पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिस हेतु कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने जिले के सभी जनपद सीईओ को अपने जनपद पंचायत क्षेत्र में विशेष पिछड़ी जनजाति समूह पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के ऐसे शिक्षित युवा जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष है आवेदन निर्धारित प्रारूप में 18 जुलाई से 02 अगस्त तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए कहा है नियुक्ति की प्रक्रिया में समय-सीमा निर्धारित है इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाए।