आउटसोर्सिंग-ठेका कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर अनियमित कर्मचारी मोर्चा के साथ सड़क पर उतरेंगे : राजेश गुप्ता

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राजेश गुप्ता, प्रांतीय संयोजक, छत्तीसगढ़ आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी फेडरेशन छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय विभागों कार्यरत 75 हजार से अधिक आउटसोर्सिंग-ठेका कर्मचारी अपनी विभाग में समायोजन एवं नियमितीकरण को लेकर मुखर है तथा निरंतर अपनी समस्याओं को शासन-प्रशासन के समक्ष रखते रहा है| परन्तु सरकार ने हमारी मांगों को अनसुना कर रहा है| छत्तीसगढ़ आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी फेडरेशन अपनी मांगों को लेकर आगामी आन्दोलन छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा के साथ मिलकर लडेगा|

अवगत होंगे कि कांग्रेस ने अपने “जन-घोषणा-पत्र” के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में अनियमित, संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, छटनी न करने तथा आउट सोर्सिंग बंद करने का वादा किया है| अनियमित मंच से 14.02.2019 को माननीय मुख्यमंत्री ने स्वयं वचन दिए कि इस वर्ष किसानों लिए है आगामी वर्ष कर्मचारियों का होगा| अनियमित संघो के आवेदनों का परिक्षण करने कमेटी बनाई गई जो आज पर्यंत रिपोर्ट नहीं सौंप सकी है| अद्यतन लगभग साढ़े चार वर्ष उपरांत भी प्रदेश के आउट सोर्सिंग-ठेका कर्मचारी का विभाग में समायोजन एवं नियमितीकरण नहीं हो पाया है|

आउटसोर्सिंग-ठेका बंद करने से सरकार के राजस्व में औसत 40 प्रतिशत (ई.पी.ऍफ़.-13, ईएसआईसी-3.5, प्लेसमेंट एजेंसी का सेवा शुल्क-5 (औसत), जी.एस.टी.-18 प्रतिशत ) का बचत होगा | फिर भी सरकार इन वर्ग के कर्मचारियों के बारे फैसला नहीं कर रही है, जिससे ये कर्मचारी व्यथित एवं आक्रोशित है|

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के शासकीय कार्यालयों यथा-इलेक्ट्रॉनिक एवँ सुचना प्रोद्योगिकी विभाग-338, राष्ट्रीय बागवानी मिशन-124, आबकारी विभाग – 6000, आई.टी.आई.-540, छत्तीसगढ़ संवाद-147, जल जीवन मिशन -464, शिक्षा विभाग-1184, श्रम विभाग -800, चिकित्सा शिक्षा विभाग-700, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल-450, मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड-401, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण-350, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम-350, समाज कल्याण-277, उच्च शिक्षा विभाग-217, राज्य शहरी विकास अभिकरण-170, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन-150, पर्यावरण संरक्षण मंडल-134, रायपुर विकास प्राधिकरण-132, नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण-95, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड-84, मिनरल डेवलोप्मेंट कारपोरेशन लिमिटेड 68, राष्ट्रिय पोषण अभियान-67, मसग्र शिक्षा-64, छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड-30, छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा)-24, छत्तीसगढ़ माटीकला बोर्ड-21, प्रमुख अभियंता, जल संसाधन-19, संजीवनी एक्सप्रेस 108 एवं महतारी एक्सप्रेस 102 कर्मचारी -3000, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय उर्जा विकास अभिकरण 716, परिवहन विभाग 70, कियोस्क कर्मचारी-450, नगरीय प्रशासन एवं विकास-25000, विद्युत् विभाग-25000 में आउट सोर्सिंग-ठेका में कर्मचारी कार्यरत है|

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!