जूटमिल पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले और खुले में शराब पीने वालों पर क्षेत्र में चलाया अभियान….सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गये 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, दो मामलों में 20 लीटर अवैध शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…..
July 20, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन तथा एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर जूटमिल पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है । कल जूटमिल पुलिस ने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले तथा अवैध रूप से क्षेत्र में शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों को मुखबिर लगाकर पकड़ा । जूटमिल पुलिस की टीम ने काशीराम चौक पर आरोपी (1) किशोर कुमार मिंज पिता सुंदरलाल मिंज उम्र 37 वर्ष गढ़उमरिया उरांव मोहल्ला थाना जूटमिल को अवैध शराब परिवहन करते पकड़ा गया है । आरोपी से 15 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है । वहीं पटेलपाली डीपापारा के मेन रोड़ पर आरोपी (2) रामसुरु कुर्रे पिता स्वर्गीय घुराउ कुर्रे उम्र 28 वर्ष निवासी पटेलपाली डीपा पारा थाना जूटमिल को 4 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है ।
कल कार्यवाही दौरान जूटमिल पुलिस द्वारा क्षेत्र के छातामुड़ा, पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड, काशीराम चौक अंबेडकर नगर, ग्राम अमलीभौंना के पास हाईवे रोड़ में में खुलेआम शराब पी रहे आरोपी (3) महेंद्र सिदार पिता बाबूलाल सिदार उम्र 23 वर्ष निवासी छातामुड़ा जूटमिल (4) सावन सारथी पिता बजरंग सारथी उम्र 21 वर्ष निवासी मिट्ठूमुडा थाना जूटमिल (5) श्याम लाल यादव पिता स्वर्गीय मोहित राम यादव उम्र 46 वर्ष निवासी अमलीभौंना नीचे मोहल्ला (6) केशव बंजारे पिता सुरेश बंजारे उम्र 35 वर्ष निवासी काशीराम चौक अंबेडकर नगर को गिरफ्तार कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत, खीरेंद्र कुमार जलतारे, रामनाथ बनर्जी, संजय कुमार मिंज, महिला प्रधान आरक्षक क्लोस्टिका खरे, आरक्षक बंशीलाल रात्रे, महिला आरक्षक भारती निषाद तथा पेट्रोलिंग स्टाफ शामिल थे ।