हत्या के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, हत्या का आरोपी चंद घंटे में किया गया गिरफ्तार, आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान पहना गया खून सना कपड़ा किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 161/23 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध

मृतिका से वाद-विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर की गई थी हत्या, थाना सीतापुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को किया गया गिरफ्तार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

सीतापुर : मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी छेरतू राम आत्मज मनीराम पैकरा उम्र 65 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर द्वारा थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी की लड़की मनीषा पैंकरा आत्मज छेरतू पैकरा उम्र 37 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर दिनांक 17 जुलाई 23 को बाजार जाने की बात बोलकर घर से निकली थी, जो रिपोर्ट दिनांक तक घर वापस नहीं आई थी, जिसे खोजने पर दिनांक 19 जुलाई 23 को प्रार्थी की लड़की का शव ग्राम पेटला के जर्ज़र मकान में पड़ा हुआ मिला हैं। शव को देखने पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इसकी लड़की की हत्या करने का संदेह जता रहा हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग कायमी पश्चात मृतिका का पोस्टमार्टम कराया गया जो प्रथम दृष्ट्या शार्ट पीएम में डॉक्टर द्वारा मृतिका की मृत्यु हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख किया गया हैं। उक्त मामले में थाना सीतापुर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 161/23 धारा 302 भा.द.वि. का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में सरगुजा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड एवं एफएसएल टीम की मदद ली गई। जांच विवेचना के दौरान मृतिका के पड़ोस में रहने वाले युवक अजय यादव उर्फ़ कोन्दा आत्मज भोंन्टू यादव उम्र 28 वर्ष साकिन पेटला सीतापुर के घटना दिनांक से फरार होने की सुचना पुलिस टीम को प्राप्त हुई।

पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना दिनांक से फरार संदेही अजय यादव उर्फ़ कोन्दा की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जो आरोपी अजय यादव द्वारा बताया गया कि आरोपी मृतिका से पूर्व से परिचित था एवं बातचीत करता रहता था। घटना दिनांक 17 जुलाई 23 को आरोपी अजय यादव मृतिका मनीषा पैकरा को ग्राम पेटला स्थित जर्ज़र मकान में मिलने हेतु बुलाया था। इसी दौरान आरोपी का मृतिका से वाद-विवाद होने पर आरोपी द्वारा आवेश में आकर हत्या कारित करने की घटना करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहना हुआ खून आलूदा कपड़ा आरोपी के घर से बरामद किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर उपनिरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, सहायक उपनिरीक्षक शिवचरण साहू, प्रधान आरक्षक रंजीत लकड़ा, महिला आरक्षक लक्षमनिया, आरक्षक पंकज देवांगन, आरक्षक अभिषेक राठौर, आरक्षक दिलसुख लकड़ा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!