चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर वकील सिंह बघेल को प्रीत विहार दिल्ली से गिरफ्तार करने में मिली बलौदा बाजार पुलिस को सफलता

Advertisements
Advertisements

थाना भाटापारा ग्रामीण मे धारा 420,34 भादवि, धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 2013 की धारा 3,4,5 व छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत दर्ज है अपराध

लोगों से एक निश्चित समय में पैसा दुगुना करने का लालच देकर पैसा करवाया गया था निवेश

पूरे जिले में इस चिटफंड कंपनी से पैसा वापसी के लिए लगभग 6000 आवेदन में लगभग 13 करोड़ रुपए की वापसी के लिए किया गया है आवेदन

चिटफंड कंपनी द्वारा अर्जित चल-अचल संपत्ति को चिन्हित कर बलौदाबाजार पुलिस द्वारा की जा रही है कुर्की की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा अपराध क्र 475/2019 धारा 420,34 भादवि धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 2013 की धारा 3,4,5 व छ.ग. निक्षेपकों का हित संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत आज दिनांक 01.12.2021 को चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर वकील सिंह बघेल पिता नाथूराम बघेल निवासी कारक देवपुरा तहसील अटेर जिला भिंड मध्य प्रदेश को प्रीत विहार दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। चिटफंड कंपनी द्वारा लोगों को एक निश्चित समय अवधि में पैसा दुगुना करने का लुभावनी लालच देकर पैसा निवेश करवाया गया था।

थाना भाटापारा ग्रामीण में आवेदकों द्वारा चिटफंड कंपनी से लगभग 22 लाख रुपए की राशि का एफआईआर दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त इस चिटफंड कंपनी से कलेक्ट्रेट कार्यालय में केवल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से ही लगभग 6000 आवेदन में लगभग 13 करोड़ रुपए की धनराशि वापसी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है। बलौदाबाजार पुलिस द्वारा गिरफ्तार डायरेक्टर वकील सिंह बघेल से अभी पूछताछ जारी है। चिटफंड कंपनी द्वारा रायपुर, राजनांदगांव धमतरी, बनारस,अलीगढ़, दिल्ली, भोपाल आदि स्थानों पर अचल संपत्ति भी अर्जित किया गया है। उक्त संपत्ति को चिन्हांकित कर कुर्की करने की कार्यवाही बलौदाबाजार पुलिस द्वारा किया जा रहा है। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा उपनिरीक्षक रोशन राजपूत थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक समीर शुक्ला, आरक्षक बसंत साहू, छालो खुराना, अरविंद कौशिक एवं महिला आरक्षक सीता मरावी द्वारा लगातार 3 हफ्तों तक नोएडा, गाजियाबाद, दिल्ली में कैंप कर चिटफंड के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

आरोपी: चिटफंड कंपनी सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर- वकील सिंह बघेल पिता नाथूराम बघेल निवासी कारक देवपुरा तहसील अटेर जिला भिंड मध्यप्रदेश

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!