मिक्सर मशीन चोरी के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता : 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की सहायता से आरोपियों को ट्रैक कर मिक्सर मशीन को भैयाथान सूरजपुर से किया गया बरामद.

Advertisements
Advertisements

थाना गांधीनगर, विशेष पुलिस टीम एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही मे 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चेक कर की गई त्वरित कार्यवाही, आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त पिक-प वाहन एवं स्कूटी की बरामद

घटना के आरोपी आदतन अपराधी किस्म के हैं, उनकी योजना मिक्सर मशीन को चोरी कर गाँव ले जाकर बेचने की थी

थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 120(बी), 379, 34 भा.द.वि. का अपराध किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी दीपक लाल अगरिया निवासी वसुन्धरा रोड गोधनपुर अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 20 जुलाई 23 को थाना गांधीनगर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी ठेकेदारी का काम करता है। दिनांक 18 जुलाई 23 को अपने मिक्सर मशीन इंजन सहित को शिवधारी कॉलोनी पंचानन हॉटल के पास कार्यस्थल (साईड) पर काम करने के बाद खड़ी कर अपने घर चला गया था। वह दिनांक 19 जुलाई 23 को सुबह आकर देखा तो मिक्सर मशीन अपने खड़े स्थान पर नहीं था, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 260/23 धारा 120(बी), 379, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संयुक्त पुलिस टीम द्वारा इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के सर्विलेंस सिस्टम का उपयोग कर 200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चेक किये गए। इस दौरान आरोपियों को ट्रैक करने पर 03 आरोपियों की घटना में संलिप्तता पाई गई, 02 आरोपियों द्वारा स्कूटी में एवं अन्य 01 आरोपी द्वारा पिक-अप वाहन से आकर मिक्सर मशीन को चोरी कर ले जाना पाया गया। आरोपियों के सम्बन्ध में अन्य तकनिकी जानकारी प्राप्त कर पिक-अप वाहन चालक महेंद्र कुमार गौतम आत्मज हरि गौतम उम्र 24 वर्ष साकिन रमेशपुर बलंगी जिला बलरामपुर हाल मुकाम पटपरिया गांधीनगर को पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपी द्वारा अपने साथी सौरभ सोनी आत्मज नरेश सोनी उम्र 27 वर्ष साकिन घुटरापारा अम्बिकापुर एवं विशद कुमार पाण्डेय उर्फ़ सोनू आत्मज रामदेव पाण्डेय उम्र 27 वर्ष साकिन दर्रीपारा मणिपुर के साथ मिलकर उक्त मिक्सर मशीन को पिक-अप से चोरी कर भैयाथान ले जाकर सौरभ सोनी के गाँव में रखना स्वीकार किया गया। मामले में अन्य 02 शामिल आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, आरोपियों द्वारा मिक्सर मशीन को चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं। आरोपियों के निशानदेही पर मिक्सर मशीन कीमत लगभग 1,50,000/- को भैयाथान से बरामद किया गया हैं एवं घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन एवं स्कूटी को जप्त किया गया हैं। आरोपी सौरभ सोनी एवं विशद कुमार पाण्डेय आदतन बदमाश किस्म के हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में भी जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक विनय सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अनिल सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक मनोज मालवीय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल परिहार, आरक्षक उमाशंकर साहू, आरक्षक अरविन्द उपाध्याय, आरक्षक ऋषभ सिंह, आरक्षक गणेश कदम्ब, आरक्षक विरेन्द्र पैकरा, आरक्षक सत्येन्द्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक अनिल पैंकरा, आरक्षक घनश्याम देवांगन सैनिक अनिल साहू सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!