चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले में फरार एक आरोपी की, की जा रही है पतासाजी

चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मामले में फरार एक आरोपी की, की जा रही है पतासाजी

July 23, 2023 Off By Samdarshi News

थाना रामानुजनगर में धारा 454, 380 भादवि के अंतर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : ग्राम बरबसपुर थाना रामानुजनगर निवासी सुरेन्द्र साहू ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 21जुलाई 23 को संजय मरावी व एक अन्य व्यक्ति इसके घर के अंदर घुसकर नगदी रकम 20 हजार रूपये, सोने का झुमका 1 नग, सोने का टप्स 1 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र 1 नग को चोरी कर ले गए है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 454, 380 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने चोरी के दोनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी रामानुजनगर को निर्देश दिए। थाना रामानुजनगर की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी संजय मरावी को पकड़ा। पूछताछ पर उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर ताला तोड़ने का औजार एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर आरोपी संजय मरावी उर्फ संजू पिता स्वर्गीय जयलाल उम्र 25 वर्ष निवासी सारबहरा स्टेशन, थाना गौरेला, जिला जीपीएम को गिरफ्तार किया गया। मामले में फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर सहित उनकी टीम सक्रिय रही