गुल्लू फाल छुरीघाघ जलप्रपात में मिले शव के संबंध में जशपुर पुलिस का खुलासा : बार-बार चिढ़ाने एवं जान से मारने की बात कहने से आक्रोषित होकर ग्रामीण युवक की हत्या करने में सम्मिलित एक ही परिवार के छः सदस्य हुये गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

आरोपीगण पिछले माह युवक की हत्या कर उसके शव को गुल्लुफाल छुरीघाट जलप्रपात में छिपा दिये थे, आरोपीगण पिता-पुत्र, दो-दामाद, फूफा एवं मामा हैं.

आरोपीगणों से घटना में प्रयुक्त दो मोटर सायकल जप्त.

आरोपीगणों के विरूद्ध थाना सन्ना में धारा 302, 201, 34 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध.

गिरफ्तार आरोपीगण –

1-बसंत राम उम्र 21 साल निवासी झरगांव बरटोली, 2-गोविन्द राम उम्र 32 साल निवासी पिल्खी चौकी लोदाम, 3-संजय राम उम्र 28 साल निवासी सरडीह थाना बगीचा, 4-सस्तु राम उम्र 30 साल निवासी झरगांव, 5-ठीमन राम उम्र 35 साल निवासी तालासिली, 6-गुदल राम उम्र 45 साल निवासी अंधरझर थाना आस्ता।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर/कुनकुरी : प्रकरण के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23 जुलाई 2023 को प्रार्थी सुधवा राम उम्र 55 साल निवासी झरगांव चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भतीजा रामचंद्र राम उम्र 28 साल निवासी झरगांव दिनांक 20 जून 2023 को गांव के एक घर में दशगात्र कार्यक्रम में गया हुआ था और वापस नहीं आया। रामचंद्र राम का आस-पास, रिश्तेदारी में पता किये, पता नहीं चलने पर पूर्व में चौकी सोनक्यारी में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया था। जिसके बाद गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी।

दिनांक 22 जुलाई 2023 को श्रीनाथ साहनी ने प्रार्थी को बताया कि छुरी जलप्रपात के पास किसी व्यक्ति का शव प्लास्टिक बोरी में लपेटा हुआ है, उसे बांध कर फेंके हैं, यह बताने पर ग्राम के अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर जाकर प्लास्टिक बोरी को पुलिस की मौजूदगी में खोलकर देखा तो तौलिया एवं चप्पल दिखाई पड़ने पर निकाले एवं पहचान करने पर मृतक की पहचान रामचंद्र राम उम्र 28 साल के रूप में पहचान किये। मृतक का पोस्टमार्टम कराने पर हत्या करना पाये जाने पर उपरोक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, सरगुजा श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.),  प्रभारी पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री जे.आर.ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप के दिशा-निर्देश एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सन्ना को टीम बनाकर बारीकी से विवेचना कर आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही थी, दिए गए निर्देश के तारतम्य में प्रकरण के संदेही आरोपी बसंत राम, गोविन्द राम, संजय राम, सस्तु राम, ठीमन राम एवं गुदल राम को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताये कि दिनांक 20 जून 2023 को रामचंद्र राम इन्हें शराब के नशे में मिला, वह बार-बार इनके घर में आता था और उन्हें अक्सर कहता था कि – रूपन्ती बाई पिता गुदल राम कुछ दिनों पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुकी है, उसकी छोटी बहन एवं दामाद संजय को भी मैं मार दूंगा“ जिससे वे सभी आक्रोशित होकर रामचंद्र राम को पकड़कर उसके गले में रस्सी बांधकर हत्या कर दिये एवं मोटर सायकल इस्तेमाल कर उसके शव को बोरी में भरकर गुल्लू छुरीघाघ जलप्रपात में ले जाकर छिपा दिये। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त स्पेलेण्डर मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 13 एए 6431 एवं डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 14 एम.एच. 2370 जप्त किया गया है। आरोपीगण 1- बसंत राम उम्र 21 साल, 2-गोविन्द राम उम्र 32 साल, 3-संजय राम उम्र 28 साल, 4-सस्तु राम उम्र 30 साल, 5-ठीमन राम उम्र 35 साल एवं 6-गुदल राम उम्र 45 साल को दिनांक 24 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इस प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में श्री संदीप मित्तल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, निरीक्षक एन.एल. राठिया, हायक निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, प्रधान आरक्षक 359 प्रभन साय, प्रधान आरक्षक 279 अमरनाथ पैंकरा, आरक्षक 747 उमेश भारद्वाज, आरक्षक 139 महेश्वर यादव, आरक्षक 235 बूटा सिंह, आरक्षक 188 अरूण राम, आरक्षक 574 सुरेश राम, सहायक आरक्षक 06 विनय भगत, सैनिक शिवशंकर रवि का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!