प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का  किया गया आयोजन

प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड चांपा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर का  किया गया आयोजन

July 24, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जंजगीर-चांपा

कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में आज प्रकाश इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, चांपा में कार्यरत श्रमिक बंधुओं के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम एवं जिला रेडक्रास सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। समावेशी, सुगम एवं सहभागी निर्वाचन 2023 की थीम पर इस शिविर का आयोजन स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया।

कार्यक्रम में राहुल पटेल, सहा0 संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा ने मतदाता परिचय पत्र में आवश्यक संशोधन करने, नये सदस्य का नाम जोड़ने, मतदान के महत्व एवं मतदान दिवस में अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने का आव्हान किया गया। श्रम पदाधिकारी जांजगीर-चांपा के द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई तथा समावेशी सुगम एवं सहभागी निर्वाचन के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही समस्त श्रमिको को अनिवार्य रूप अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर इस कार्यक्रम के माध्यम से असंक्रामक बिमारियों की जांच हेतु विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कारखाना प्रबंधन की ओर से श्री उदय सिंह, श्री अग्नीहोत्री तथा श्री पवन शर्मा एवं प्रकाश एम्पलाइज यूनियन इंटक के अध्यक्ष श्री शिवदयाल कर्ष उपस्थित रहे।