30 दिव्यांग हितग्राहियों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने और उपयोग के प्रशिक्षण के लिए हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
July 24, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव
दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय करने और उपयोग के प्रशिक्षण के लिए चिन्हांकित 30 दिव्यांग हितग्राहियों को संयुक्त जिला कार्यालय भवन राजनांदगांव से फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैम्प रायपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगांव में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैम्प रायपुर के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा 44 दिव्यांगजनों का कृत्रिम हाथ व पैर एवं कैलिपर्स के लिए माप लिया गया था। चिन्हांकित दिव्यांजनों के लिए कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण तैयार कर लिया गया है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप संचालक पंचायत श्री डीके कौशिक, उप संचालक समाज कल्याण श्री बीएल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।