रात्रि में ट्रांसपोर्ट ऑफिस में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल सहित चोरी की रकम बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल, नगदी 1260/- रुपये तथा घटना में उपयोग किये गये जेक राड बरामद कर किया गया जप्त  

आरोपी गोपी उम्र 31 वर्ष साकिन खैरझिटी मोहल्ला जैजैपुर थाना सक्ती हा.मु. जय अम्बे ट्रासपोर्ट कार्यालय पीआईएल रोड चांपा के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के अंतर्गत चांपा पुलिस ने की कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दूजराम उम्र 40 निवासी घाटोली जो ग्लोबल ट्रासपोर्ट चांपा में मुंशी का काम करता है, दिनांक 23 जुलाई23 के रात करीब 07:15 बजे ट्रासपोर्ट को बंद कर घर चला गया था। दिनांक 24 जुलाई2023 के सुबह 8:30 बजे आकर देखा तो ट्रासपोर्ट खुला था। आलमारी का लाक टूटा था, दराज खुला था, दराज में रखे बिना सिम वाला एक नग विवो कंपनी का मोबाईल कीमती 5000/- रूपये, तथा नगदी रकम 1500/- रुपये को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया। जिसकी रिपोर्ट पर थाना चांपा में अपराध धारा का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान संदेही गोपी श्रीवास उम्र 31 वर्ष साकिन खैरझिटी मोहल्ला जैजैपुर थाना सक्ती हा.मु. जय अम्बे ट्रासपोर्ट कार्यालय पीआईएल रोड चांपा, को तलब कर पूछताछ किया। उसने अपने मेमोरंडम में अपराध करना स्वीकार करते हुए चोरी किये गये मोबाईल को बरामद कराया है तथा नगदी 1500/- रूपये में से 1260/- रुपये तथा घटना में उपयोग किये गये जेक राड को बरामद कराया है तथा शेष रकम को खर्च करना बताया है, जिसे जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबूत पाये जाने से दिनांक 24 जुलाई 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!