कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के खिलाड़ियों ने संभाग स्तरीय सुब्रतो मुख़र्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में की जीत हासिल
July 26, 2023राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुए क्वालिफाई
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के खिलाड़ियों को संभाग स्तरीय सुब्रतो मुख़र्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जीत हासिल करने पर अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विदित हो कि कन्या क्रीड़ा परिसर जशपुर के खिलाड़ियों ने शंकरगढ़ में आयोजित संभाग स्तरीय सुब्रतो मुख़र्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के फाईनल मैच में बलरामपुर के टीम को 1 गोल से हराकर संभाग स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी खिताब में अपना नाम दर्ज करने के साथ ही राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया है। राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 03 से 06 अगस्त के मध्य जगदलपुर में होना है।