शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में कारगिल दिवस पर किया गया वीरों का सम्मान, मेरी मिट्टी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शासकीय बाला साहेब देशपांडे महाविद्यालय कुनकुरी में कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विजय दिवस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय सेना के रिटायर्ड ए.आर.ओ. मेजर भरत नायक व महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला संगठक प्रोफेसर विनायक साय द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के छाया चित्र पर माल्यार्पण व दिप प्रज्लवन कर किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक इतिहास डॉक्टर रामानुज प्रताप सिंह द्वारा कारगिल की भौगोलिक स्थिति, ऑपरेशान विजय के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला संगठक प्रोफेसर विनायक साय द्वारा सेना के कार्यों व सेना के महत्व के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड ए.आर.ओ. मेजर भरत नायक द्वारा 1962 भारत चीन युद्ध व कारगिल युद्ध का वृतांत वर्णन किया गया। उन्होंने सेना में अनुशासन, भारत के विभिन्न जगहों पर कार्य के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया।

महाविद्यालय परिवार की और से प्राचार्य द्वारा श्रीफल भेंट कर सेना व सेना के जवानों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में मेरी मिट्टी मेरा देश के अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर पी एस धुर्वे के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ ओ पी बघेल, प्रो सुशील एक्का, प्रो शशिकांता भगत, प्रो ममता साय, राजू राज कुजूर, प्रो नीलेश कुमार व समस्त स्टॉप की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में रासेयों स्वयंसेवक अंजली तिग्गा, मीरा साहू, अस्मिता तिग्गा, ख़ुशी, प्रेमलता बेक आदि स्वयंसेवकों नें भी भाग लिया।   

Advertisements
error: Content is protected !!