प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाठी केवल बेगुनाहों पर चलती है – शालिनी राजपूत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाठी केवल बेगुनाहों के ऊपर चलती है। जिस तरह से  महासमुंद जिले के कोमाखान तहसील अंतर्गत ग्राम झिटकी की घटना जिसमें एक गरीब परिवार को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया गया है। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी बनाने को लेकर नाबालिग छात्रा एवं उनके परिवार ने विरोध किया। उन्होंने कहा कि कोमाखान तहसीलदार द्वारा प्रशासन महासमुंद के आदेश निर्देशों का गलत तरीके से पद का दुरुपयोग करने, पानी टंकी निर्माण करने एवं शासन के आदेश का पालन न करते हुए टूहलू पुलिस से सहयोग लेकर अमानवीय ढंग से पीड़ित परिवार को प्रताड़ित किया गया एवं धमकाया गया यहां तक की नाबालिक छात्रों का हाथ पकड़कर पुलिस द्वारा धक्का-मुक्की भी की गई।

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि घटना से नाबालिग छात्राएं इतनी भयभीत हो गई है कि वे अभी स्कूल भी जाना बंद कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से नाबालिग छात्रा एवं उनकी माता के ऊपर पुलिस ने जो मारपीट किया गया एवं बिना जांच के ही परिवार के माता-पिता और दो नाबालिग छात्राओं को पुलिस द्वारा थाने में घंटो तक बिठा के रखा गया वह अमानवीय है। पीड़ित परिवार ने पानी टंकी को लेकर कलेक्टर से जन चौपाल में शिकायत की थी जिसमें प्रशासन ने पीड़ित परिवार के पक्ष में फैसला सुनाया था इसके बावजूद भी तहसीलदार और पुलिस ने छात्रा एवं उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।  उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध के ऊपर अंकुश लगाने के बजाय पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकार से निर्दोष परिवार के ऊपर कार्यवाही करना उचित नहीं है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!