क्षेत्र में नशीली टेबलेट बेचने वाला युवक घरघोड़ा पुलिस की गिरफ्त में….आरोपी से मोटर सायकल और 448 नग प्रतिबंधित टेबलेट की हुई जप्ती, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !

July 26, 2023 Off By Samdarshi News

घरघोड़ा पुलिस ने की एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही….

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिला पुलिस नशीली दवाओं की अवैध बिक्री को रोकने में सक्रीय है। जिले के घरघोड़ा, तमनार, पूंजीपथरा क्षेत्र अंतर्गत असमाजिक तत्वों के द्वारा लुक छिप कर नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को प्राप्त हो रही थी, जिस पर निगाह रख कर लगातार कार्यवाही की जा रही है। गत दिनों पूंजीपथरा पुलिस द्वारा नशीली सिरप बेचने वाले युवक को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत आरोपी पर कार्यवाही किया गया था।

वहीं थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा द्वारा क्षेत्र में नशीली दवाओं की बिक्री पर कार्यवाही के लिए एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर मुखबिर सक्रिय कर सूचनाएं ली जा रही है। इसी क्रम में कल रात्रि थाना प्रभारी घरघोड़ा को मुखबिर ने मोटर सायकल बजाज सीटी 100 में एक युवक के बहिरकेला रोड़ की ओर से नशीली टेबलेट लेकर नवागढ की ओर बिक्री करने ले जाने की सूचना दिया, जिसकी तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिये थाना प्रभारी ने मुख्य मार्ग के अतिरिक्त अंदरूनी रास्तों पर संदेही मोटर सायकल चालक पर निगाह रखने स्टाफ तैनात किया गया।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम नवागढ हनुमान मंदिर के पास मेन रोड में नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार बजाज सीटी 100 रंग गोल्डन काई रंग मोटर सायकल क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 में सवार युवक को पकडा गया। युवक ने अपना नाम विकास महंत पिता बाबू लाल महंत उम्र 21 वर्ष सा. नवागढ थाना घरघोडा जिला रायगढ़ बताया, जिसके पास SxxxxMO PxxxxxxON PLUS 385 MG ट्रेबलेट काफी मात्रा में मिला, जिसके संबंध में संदेही युवक संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। आरोपी विकास महंत द्वारा प्रतिबंधित टेबलेट की अवैध बिक्री के पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से कुल 448 नग टेबलेट एवं मोटर सायकल बजाज सीटी 100 क्रमांक सीजी 29 एसी 7411 जप्त कर थाना घरघोड़ा में 22 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा, उपनिरीक्षक करमू साय पैंकरा, प्रधान आरक्षक राजेश उरांव, आरक्षक उद्यो पटेल, आरक्षक भानू चन्द्रा, आरक्षक प्रहलाद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही हैएसएसपी श्री सदानंद कुमार द्वारा सभी प्रभारियों को क्षेत्र में नशीली दवाओं के सप्लायर से आगे पूरे नेटवर्क की जांच पड़ताल कर कार्रवाई का निर्देशदिया गया है।