आंगनबाड़ी जाना है, बच्चों का वजन कराना है, कुपोषण को भगाना है: जशपुर जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर किया जा रहा जागरूक

July 27, 2023 Off By Samdarshi News

वजन त्यौहार 1 अगस्त से 13 अगस्त तक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिले के 05 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन के लिए 01 अगस्त से 13 अगस्त तक सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मशीन से बच्चों का वजन लेकर विभागीय वेबसाईट में एन्ट्री करेंगे। जिससे जिले में कुपोषण की दर में आई कमी का आंकलन किया जाएगा। बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाने में समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए वजन त्यौहार के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। जिसमे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार किया जा रहा है ताकि जन जागरूकता फैले और माताएं अपने बच्चों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंचे। वजन त्यौहार में आंगनवाड़ी केन्द्र में आने वाली 18 वर्ष तक के सभी किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य विभाग द्वारा हीमोग्लोबिन टेस्ट कराने साथ ही उनका बीएमआई भी ज्ञात किया जा रहा है। इससे किशोरियों में एनीमिया का स्तर पता कर उसके नियंत्रण में मदद मिलेगी। वजन त्यौहार में समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।