मोहर्रम मे सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा मोहर्रम इन्तेजामिया कमेटी की ली गई बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखकर मोहर्रम जुलुस निकालने कमेटी को दिए गए दिशा निर्देश
July 27, 2023मातमी जुलूस के दौरान अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रो के सिमित प्रयोग हेतु दिए किया गया निर्देशित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
अम्बिकापुर : जिले मे मोहर्रम जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण तरीके से सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखते हुए मातमी जुलुस निकालने एवं अन्य व्यवस्था के सम्बन्ध मे आज दिनांक को पुलिस कोऑर्डिनेशन सेंटर मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला द्वारा मोहर्रम इन्तेजामिया कमेटी के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों की की बैठक आयोजित कर विभिन्न सुरक्षा सम्बन्धी दिशा निर्देश दिए गए।
कमेटी को निर्धारित समय के अनुसार कार्यक्रम करने जुलूस समय पर निकालने, आलम की ऊंचाई अधिक ना करने, और आलम में हरे बांस का प्रयोग नहीं करने एवं छोटे बच्चों से घातक करतब या ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग नहीं करने हेतु कमेटीयों को निर्देशित किया गया, जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र प्रदर्शन नहीं करने के साथ साथ ध्वनि विस्तारक यंत्रो के सिमित प्रयोग के संबंध मे भी निर्देश जारी किए गए एवं उपस्थिति सभी कमेटियों द्वारा उक्त निर्देशों के संबंध में सहमति जाहिर की गई एवं मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने हेतु समझाईस दी गई।
बैठक मे सरगुजा पुलिस के अधिकारी समेत आयोजन समिति के सभी कमेटियों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बैठक में शामिल रहे।