अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन में 10 लीटर महुआ शराब सहित दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर !
July 28, 2023आरोपियों के विरुद्ध थाना बिर्रा द्वारा धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
आरोपी – (01) सूरज कुमार उम्र 22 साल निवासी मलदा थाना हसौद, (02) राजेश्वर कुमार उम्र 22 साल निवासी मलदा थाना हसौद
आरोपी के कब्जे से बरामद –
(01) प्लास्टिक पैकेट प्रत्येक में रखे कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब,
(02) परिवहन में प्रयुक्त TRIBER वाहन CG-04-MY 6649
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 27 जुलाई 23 को दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम मलदा का सूरज अवैध शराब छोड़ने बिर्रा आता है सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी 01. सूरज कुमार उम्र 22 साल निवासी मलदा थाना हसौद, 02. राजेश्वर कुमार उम्र 22 मलदा थाना हसौद के कब्जे से प्लास्टिक पैकेट प्रत्येक में रखे कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद कर परिवहन में प्रयुक्त TRIBER वाहन क्रमांक CG-04-MY 6649 को जप्त किया गया।
आरोपी 01. सूरज कुमार उम्र 22 साल, 02. राजेश्वर कुमार उम्र 22 मलदा दोनों निवासी मलदा थाना हसौद के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 27 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिदार, आरक्षक रघुवीर यादव का विशेष योगदान रहा।