जशपुर जिले के नगर पंचायत बगीचा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आयोजन

July 29, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेलों के लिए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में उत्साह, उमंग और ऊर्जा का माहौल है। जिसमें सभी वर्ग के बुजुर्ग, महिलाएं एवं युवाओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों भी ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति से जुड़े पंरपरागत खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक शुरू किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में कबड्डी, फुगड़ी एवं रस्सीकूद में महिलाओं ने विशेष रूचि दिखा रहे हैं। वहीं पुरूषों ने गिल्ली डंडा में अपनी कुशलता प्रदर्शित कर रहे हैं। बच्चों ने खो-खो, भंवरा, बांटी खेलों में खुशी पूर्वक भाग ले रहे हैं। नगरीय क्षेत्रों में भी  जोन स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पंचायत बगीचा में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया। तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक में 16 प्रकार के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता में दलीय खेल अंतर्गत गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) एवं एकल खेल अंतर्गत बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सीकूद, कुश्ती सहित कुल 16 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।