बलौदा पुलिस की तत्परता से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के गुम बैग को ढूंढ़ कर किया गया सुपुर्द.
July 29, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
दिनांक 28.07.2023 को पीडित महिला बुडगहन आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी उम्र 36 वर्ष निवासी पनोरापारा बुडगहन. थाना बलौदा उपस्थित आकर सूचना दिया कि दिनांक 28.07.2023 को जांजगीर बच्चों का एडमिशन कराने गई थी। जिसका बैंग (पर्स) जिसमें आवश्यक दस्तावेज बैंक पासबुक, पेन कार्ड, आगनबाडी का कागजात,एटीएम कार्ड, बच्चों का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, गाडी का आरसी बुक, पति का बैंक पासबुक, आगनबाडी का चाबी, रबर सील रखी हुई थी जो वापसी जांजगीर से पनोरापारा बुडगहन जा रहे थे कि कटरा रोड में कही गिर गया जिसकी सूचना थाने में दी जहां थाना बलौदा द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाना के पेट्रोलिंग में लगे आर0 987 रामगोपाल बरेठ को तत्काल रवाना किया गया जो कटरा रोड में आने-जाने वालों से पुछताछ कर गुम हुए बैग (आवश्यक दस्तावेजों) के साथ खोज कर थाना लाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी को सुपुर्द किया जिससे पीड़ित के चेहरे पर मुस्कान लौटी जिनके द्वारा थाना प्रभारी एवं कर्मचारी को सादर धन्यवाद ज्ञापित किया।