दुलदुला में कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक कुनकुरी विधायक और जिलाध्यक्ष हुए सम्मिलित : कार्यकर्ताओं को दिए प्रमुख सुझाव, कहा – किसी भी परिस्थिति में कांग्रेस को जितना है और यह जीत एक एक कार्यकर्ता की होगी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी विधानसभा के दुलदुला में आज कार्यकर्ताओं को अहम बैठक रखी गई। इस बैठक में कार्यकर्ताओं से विधायक यूडी मिंज और जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने प्रमुखता से भाग लिया । ब्लॉक के सभी बूथ कार्यकर्ताओं को अपनी अपनी बूथ को मजबूत करने के लिए जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने विस्तृत रूप से विशेष जानकारी के साथ चुनाव लड़ने के टिप्स दिए जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हर बूथ को मजबूत बनाने का कार्य बूथ एजेंटों का होता है और चुनाव का रिजल्ट भी उनके हाथों होता है ऐसे में हमें अपनी अपनी सजगता से दायित्व को निभाना पड़ेगा क्योंकि हमें एक एक वोटर को समेटना है क्योंकि एक एक वोट हमारे लिए कीमती है और हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक यूडी मिंज के द्वारा किए गए विकास और जनहित के एक एक कार्य को लेकर लोगों के बीच जाना है हमें मजबूत और निर्भीक होकर कार्य करना है हम सब मिलकर एक जुट होकर यह चुनाव लड़ना है हम तैयार हैं एक चुनाव में अपने विधायक और मुख्यमंत्री बनाने के लिए । हमें एक एक लोगों को बारीकी से समझाना है हमारे द्वारा किए गए कार्यों को बताना है क्योंकि 15 साल के मुकाबले हम मजह 3 साल में बहुत सारे विकास के कार्यों को लगातार किया है ।

अपने उद्बोधन में विधायक यूडी मिंज ने कहा की अभी तो विकास की शुरुआत हुई है भाजपा के 15 साल के शासन काल में हम एक दूसरे से धर्म की लड़ाई में उलझे रहे अब विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और हमारे मुखिया भूपेश बघेल जी लगातार प्रदेश में अव्वल होकर कार्य कर रहे हैं चाहे वो रोजगार का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो कृषि का क्षेत्र हो किसानों की हित के कार्य हों बिजली सड़क का विकास करना हो है क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं । कुनकुरी विधानसभा में जो कार्य के लिए 15साल से इंतजार आपलोगों ने किया वो काम प्रगति पर हैं और कई कार्य पूर्ण हो चुके हैं मैं निरंतर अपने  कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए विकास की कार्यों को करने में लगा हूं और आप लोगों से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं अभी मुझे बहुत से कार्य करके दिखाने हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!