6 किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए रखने वाले एक आरोपी को डीएसपी  शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

अरोपी मोहन उम्र 36 वर्ष निवासी केरा रोड जांजगीर के विरूद्ध थाना जांजगीर में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.07.2023 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि मोहन उम्र 36 साल निवासी केरा रोड  जांजगीर द्वारा अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिकी हेतु थैला में रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी के कब्जे से 06 किलो 300 ग्राम गांजा कीमती 60,000/रूपये को जप्त किया जाकर थाना जांजगीर में आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

आरोपी मोहन उम्र 36 वर्ष साकिन निवासी केरा रोड जांजगीर का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से  विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 01.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया

सम्पूर्ण कार्यवाही में शैलेन्द्र पांडे उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर, संगम सिंह प्रक्षिशु उप पुलिस अधीक्षक, उप निरीक्षक अवनीश श्रीवास्तव, एएसआई बेलसज्जार लकड़ा, ज्ञान प्रसाद खाखा, प्रधानआर. सरीफुद्दीन,  आर. दिलीप सिंह, महिला आर. रेणु कुजूर एवं संयुक्त टीम का योगदान सराहनीय रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!