Warning: Constant WP_TEMP_DIR already defined in /home/zwqxd138vglz/public_html/wp-config.php on line 103
मझगांव स्कूल में ‘पुन्नी के चंदा” उत्सव : स्कूली बच्चों के बीच खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता, विजेताओं को पुरस्कार वितरण – समदर्शी न्यूज

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मझगांव (कोटा) का वार्षिकोत्सव पुन्नी के चंदा का समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसके  अंतर्गत विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक, बौद्धिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

उद्‌घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती भगवती देवी सरपंच मझगांव थीं तथा समापन समारोह की अध्यक्षता श्री अर्जुन सिंह जगत सदस्य प्रबंधन समिति के द्वारा की गई। छात्र छात्राओं को चार निकेतन क्रमशः सत्यम, शिवम, सुंदरम एवं मधुरम में विभाजित कर प्रत्येक निकेतन में 2 छात्र दल प्रभारी तथा 2 शिक्षक निकेतन प्रभारी बनाए गए थे।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे- बालक कबड्डी विजेता शिवम निकेतन, बालिका – सुंदरम निकेतन, रस्सा कशी में विजेता- सुंदरम तथा उपविजेता – शिवम,दौड़ बालक 200 मीटर नीरज कुमार – प्रथम,दौड़ बालिका 100 मीटर – प्रथम – किरण ध्रुव, सलाद सजावट में आकांशा एवं साक्षी, काफ्ट प्रथम – कु. संजू पालके प्रथम, ऊंची कूद प्रथम हिमांशु।प्राचार्य मेडल – अभय एवं अनुसुईया दोनो कक्षा 12 से, रंगोली प्रथम कु. नेहा,पुष्प सज्जा प्रथम – कु. मिलौतिन,कक्षा में प्रथम  9 वीं- निशा कैवर्त, 10 वी – रीतेश यादव, 11 वीं समीर ध्रुव,12 वीं – श्याम लाल, कुर्सी दौड़  प्रथम कुमारी सविता, खो खो बालक वर्ग – विजेता सुंदरम, बालिका वर्ग –  सत्यम निकेतन रहीं। इसी प्रकार एकल नृत्य में कु. अंतिम मिश्रा का 11वीं,डांस बालक – रावत नाचा नीतेश यादव एवं साथी- प्रथम, डांस बालिका – पुन्नी के चंदा कु. रुमा मरावी एवं साथी – प्रथम, सरस्वती वंदना में – कु. विदूषी तिवारी एवं साथी, स्वागत गीत – कु० योगिता ने गाया।

अध्यक्ष अर्जुन सिंह द्वारा शाला के लघु मरम्मत हेतु  एक लाख रुपए की स्वीकृति दी गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में क्रीड़ा ध्वज फहराया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को खेल भावना से से खेलने की शपथ दिलाई गई। उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने के लिये कहा गया। उत्सव प्रभारी श्री शोभा राम पालके व्याख्याता रहे एवं मास्टर ऑफ सेरेमोनी श्री रंजीत कुमार खूंटे थे। इस अवसर पर प्राचार्य शैलेश कुमार पाण्डेय,शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक गण, ग्रामवासी, शाला नायक तोला राम यादव और विद्यालय के छात्र छात्रायें उपस्थित थे।

You missed