लंबे समय से फरार जिले के 66 गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर वारंट तामीली कर माननीय न्यायालय में पेश करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 21 जनवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक जांजगीर श्री विजय अग्रवाल द्वारा अभियान में संलग्न अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा लगन एवं मेहनत से दिनांक 14 जनवरी 24 से 19 जनवरी 2024 (06 दिवस में) जिले के 66 फरार गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालयों में पेश किये जाने से, उनके द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है।

नाम अधिकारी/कर्मचारी –  (01) सहायक उपनिरीक्षक बाबुलाल दिवाकर थाना नवागढ़, (02) सहायक उपनिरीक्षक रामदुलार साहू थाना पामगढ़, (03) आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे थाना मुलमुला, (04) आरक्षक माखन साहू थाना चाम्पा, (05) आरक्षक शेषनारायण साहू थाना अकलतरा, (06) शिवराय सागर थाना जांजगीर, (07) आरक्षक जयराम बिंझवार थाना बलौदा.

error: Content is protected !!