समदर्शी न्यूज़, जांजगीर-चाम्पा : विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना/चौकी पंतोरा, नैला, बम्हनीडीह पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया जिसमें चौकी पंतोरा क्षेत्र के ग्राम कन्डरा निवासी आरोपी कोमल प्रसाद कश्यप के कब्जे से 09 पाव गोआ स्पेशल अंग्रेजी शराब, 03 पाव देशी प्लेन शराब तथा 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब, चौकी नैला क्षेत्र के ग्राम मौहाडीह निवासी आरोपी खोलबहरा धनवार के कब्जे से 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब तथा थाना बम्हनीडीह क्षेत्र के ग्राम खपरीडीह निवासी आरोपी फिरतू धनुहार के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला किमती 15,520/रू बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अलग अलग अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 28. 03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरी. मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरी भागवत प्रसाद डहरिया चौकी प्रभारी नैला, सउनि विवेक सिंह चौकी प्रभारी पंतोरा का सराहनिय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!