समदर्शी न्यूज़ – अंबिकापुर : सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान ‘ऑपरेशन विश्वास’ के अंतर्गत संदेहियों/आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। इसी संदर्भ में प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी सुदर्शन प्रसाद प्रजापति साकिन रजपुरीकला थाना लखनपुर द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2024 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि प्रार्थी दिनांक 21 अप्रैल 2024  को अपने बच्चे का ईलाज कराने मासूम अस्पताल गंगापुर गांधीनगर आया हुआ था। प्रार्थी अपने मोटर सायकल हौंडा शाइन को अस्पताल के पार्किंग में खड़ा कर अस्पताल में चला गया था। दिनांक 22 अप्रैल 2024 को प्रार्थी सुबह उक्त पार्किंग स्थल पर जाकर देखा तो प्रार्थी की मोटर सायकल अपने खड़े किए हुए स्थान पर नहीं थी, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 379, 34 भा.द.वि. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल निरीक्षण कर मामले के आरोपियों के सम्बन्ध मे मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया। संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) विशाल अम्बस्ट उम्र 27 वर्ष साकिन सकालो लोटाबहरा गांधीनगर, (02) बीरबल उम्र 24 वर्ष साकिन लहसुनपाट थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर हाल मुकाम वर्मा बाड़ी गोधनपुर थाना गांधीनगर का होना बताया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपी के निशानदेही पर चोरी किया गया 01 नग दोपहिया वाहन बरामद किया गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना गांधीनगर से प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक देवेंद्र पाठक, आरक्षक पंकज कुमार लकड़ा, आरक्षक रितेश गोस्वामी सम्मिलित रहे।

You missed

error: Content is protected !!