Warning: Constant WP_TEMP_DIR already defined in /home/zwqxd138vglz/public_html/wp-config.php on line 103
कुनकुरी नगर में परशुराम जन्मोत्सव के दो दिवसीय समारोह का हुआ शुभारंभ, शोभायात्रा का नगर भ्रमण शाम को - समदर्शी न्यूज

सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

प्रातः पूजन आरती के साथ हवन सम्पन्न

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

सर्व ब्राम्हण समाज कुनकुरी द्वारा मनाये जा रहे भगवान परशुराम के जन्मोत्सव समारोह का दो दिवसीय आयोजन स्थानीय मंगल भवन में प्रारंभ हुआ. सोमवार की अपरान्ह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक एवं मनोरजक कार्यक्रमों के अन्तर्गत विभिन्न वर्गो में नृत्य, कुर्सी दौड़, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिता एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दो दिवसीय भगवान परशुराम जयंती समारोह विधिवत प्रारंभ हो गया. इन कार्यक्रमों में समाज के महिला, पुरूष एवं बच्चे उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए. इन प्रतिष्पर्द्धाओं में सफल प्रतिभागियों को आज मंगलवार की सायं मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.

श्री भगवान परशुराम जयंती समारोह के दुसरे दिन आज मंगलवार को प्रातः 9 बजे पूजन, आरती एवं हवन आदि धार्मिक विधान आचार्य पंडित प्रवीण पाण्डे द्वारा विनोद वैद्य, सुनील शर्मा, गोविंद शर्मा आदि के सहयोग से सम्पन्न कराया गया।

भगवान परशुराम की शोभयात्रा का नगर भ्रमण सायं को

समस्त धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत शायं साढ़े चार बजे से सर्व ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ सदस्यों के मार्गदर्शन में भगवान परशुराम की शोभायात्रा निकाली जायेगी. यह शोभायात्रा मंगल भवन से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के उपरांत शिव मंदिर परिसर में वापस पहूंचकर सम्पन्न होगी. जिसके उपरांत भगवान परशुराम की महाआरती सम्पन्न होगी।

You missed

error: Content is protected !!