Warning: Constant WP_TEMP_DIR already defined in /home/zwqxd138vglz/public_html/wp-config.php on line 103
रामगढ़ महोत्सव में स्थानीय और आमंत्रित कलाकार बिखेरेंगे सांस्कृतिक छटा - समदर्शी न्यूज

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, अम्बिकापुर

आषाढस्य प्रथम दिवसे के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला पुरातत्व संघ सरगुज़ा द्वारा 14 एवं 15 जून को आयोजित दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव में 15 जुन को सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय एवं आमंत्रित कलाकार रंगारंग कार्यक्रम की छटा बेखेरेंगे। प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 1ः30 बजे तक विद्यालयीन एवं स्थानीय कलाकार तथा अपरान्ह 2ः30 बजे से 5ः30 बजे तक आमंत्रित कलाकारों की प्रस्तुति होगी। आमंत्रित कलाकारों में बबिता विश्वास, स्तुति जायसवाल, संजय सुरीला, ज्योतिश्री वैष्णव सहित भरत नाट्यम, कला विकास केंद्र एवं पारंपरिक गीत संगीत शामिल हैं।

महोत्सव का शुभारंभ 14 जून को प्रातः 11 बजे केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता तथा छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टीएस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य में होगा। प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया विशेष अतिथि होंगे। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षामंत्री डॉ प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री पारस नाथ राजवाडे, लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, प्रेम नगर विधायक श्री खेल साय सिंह, खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष श्री शफी अहमद, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, श्री राजनाथ सिंह, श्री सुनील बाखला,श्रीमती राधा रवि, जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवंती सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री नीरज पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि श्री सिद्धार्थ सिंहदेव, जनपद सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े, ग्राम पंचायत पुटा की सरपंच श्रीमती नीला बाई, ग्राम पंचायत उदयपुर की सरपंच श्रीमती सोनश्री सिंह एवं ग्राम पंचायत रामनगर की सरपंच श्रीमती ललिता टेकाम विशिष्ट अतिथि होंगे।

अतिथियों के उद्बोधन पश्चात शोध संगोष्ठी में शोध पत्रो का वाचन प्रथम सत्र में दोपहर 12ः5 बजे से 2 बजे तक तथा द्वितीय सत्र में अपरान्ह 2ः40 बजे से अपरान्ह 3ः30 बजे तक होगा। कवि सम्मेलन अपरान्ह 3ः30 से सायं 5ः30 बजे तक होगा।

You missed

error: Content is protected !!