Warning: Constant WP_TEMP_DIR already defined in /home/zwqxd138vglz/public_html/wp-config.php on line 103
पचमढ़ी आपदा प्रबंधन शिविर से लौटे जशपुर जिले के स्काउट गाइड के 34 बच्चे, शिविर में साहसिक गतिविधियों, बोटिंग, रा़क कलाईबिंग, घुड़सवारी, तीरंदाजी, सायकलिंग जैसी गतिविधियों में लिया भाग – समदर्शी न्यूज

जशपुर जिले से 16 स्काउट्स 18 गाइड्स ने पंचमढ़ी शिविर में आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों में भाग ले कर जिले का नाम किया रोशन

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी कार्यक्रम से जशपुर जिला के स्काउट गाइड सकुशल वापस लौटे। छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा पाँच दिवसीय पचमढ़ी में आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने आपदा प्रबंधन शिविर में स्काउट गाइड की गतिविधियों के अलावा दर्शनीय स्थल राजेद़गिरी, पाडंव गुफ़ा, बी फाल, जटाशंकर जैसे सांस्कृतिक धरोहर की  जानकारी प्राप्त किये तथा साहसिक गतिविधियों बोटिंग. रा़क कलाईबिंग. घुड़सवारी. तीरंदाजी. सायकलिंग में भाग लेकर जिले को गौरवानित किया.

राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी कार्यक्रम से स्काउट गाइड के बच्चों के जशपुर वापस लौटने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी, जिला मुख्य आयुक्त हरिप्रसाद साय, जिला सचिव श्रीमती कल्पना टोप्पो, संयुक्त सचिव सरीन राज ने सभी स्काउट्स एवं गाइडस को बधाई  दिया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट टुमनू गोसाईं एवं जिला संगठन आयुक्त श्रीमती प्रीति सुधा किस्पोट्टा गाइड के द्वारा सभी स्काउटर गाइडर को प्रोत्साहित किया गया.

स्काउट गाइड प्रभारी विलफ्रेड तिर्की, दिगंबर श्रीवास, कुमारी प्रिंसी कुजूर, कुमारी जयकृति मिंज, शेख अब्दुल आशिक के नेतृत्व में जशपुर जिले से 16 स्काउट्स 18 गाइड्स पंचमढ़ी शिविर में आपदा प्रबंधन से संबंधित गतिविधियों में भाग ले कर जिले का नाम रोशन किये.

You missed