हाईस्कूल का ताला तोड़कर चोरी करने वाले विधि विरूद्ध संषर्घरत चार बालकों को पुलिस ने पकड़ा, चोरी का माल किया गया बरामद, किया गया किशोर न्यायालय में पेश.

Advertisements
Advertisements

प्रार्थी प्राचार्य की रिपोर्ट पर थाना सूरजपुर में धारा 457, 380 भादवि के अन्तर्गत मामला किया गया पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : स्थानीय शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य लेफ सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 17-18 जुलाई की दरम्यानी रात्रि में स्कूल का ताला तोड़कर अज्ञात चोर के द्वारा बर्तन सहित अन्य सामग्री चोरी कर लिया गया है। प्राचार्य की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के अन्तर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश थाना प्रभारी सूरजपुर को दिए। मामले की विवेचना के दौरान थाना सूरजपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सुभाष चौक के पास कुछ लड़के पुराना बर्तन बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबिश देकर 4 विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को पकड़ा गया। पूछताछ पर चारों ने स्कूल से चोरी करना स्वीकार किया, जिनके निशानदेही पर चोरी का बर्तन, पंखा व अन्य सामग्री कीमत लगभग 10 हजार रूपये का बरामद किया। मामले में चारों विधि विरूद्ध संघर्षरत् बालकों को माननीय किशोर न्यायालय में पेश किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, आरक्षक रामकुमार नायक व आरक्षक राधेश्याम साहू सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!