सूरजपुर पुलिस ने 18 लाख कीमत के गुम हुए 120 मोबाईल बरामद कर संबंधित मोबाईल धारकों को सौंपे !

Advertisements
Advertisements

लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान – पुलिस अधीक्षक सूरजपुर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : जिले में गुम हुए मोबाइलों को खोजने के लिए सूरजपुर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। बुधवार  02 अगस्त 2023 को पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला ने बरामद किए गए 120 मोबाइलों को संबंधित व्यक्तियों को सौंपा है। गुम हुए मोबाइलों को जैसे ही उनके मालिकों को सौंपा, उनके चेहरे खिल उठे। महिनों या वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी मोबाइल मालिक काफी खुश दिखे।

मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाले आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाईल रिकव्हर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटाया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गुम हुए मोबाइल को खोजने के लिए विशेष अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत साइबर सेल को मोबाइल गुम होने संबंधी आवेदन प्राप्त होने पर उनका तुरंत ही निराकरण करने के निर्देश दिए गए थे।

लगातार जारी रहेगा गुम मोबाईल खोजबीन का अभियान

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री एलिसेला ने बताया कि जिले की पुलिस के द्वारा गुम हुए मोबाईल खोजने का यह अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि गुम मोबाईलों को खोजकर उनके धारकों को वापस किया गया है, मोबाईल पाकर नागरिकों में संतोष का भाव दिखा। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, साईबर सेल प्रभारी निलाम्बर मिश्रा, एएसआई देवनाथ चौधरी, आरक्षक युवराज यादव, आरक्षक रौशन सिंह, आरक्षक विनोद सारथी, आरक्षक विवेक किण्डो व आरक्षक मंगलमूर्ति नेताम मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!