जशपुर जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को किया आदेशित

जशपुर जिले के मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को किया आदेशित

August 2, 2023 Off By Samdarshi News

मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम प्रतिशत को बढ़ाने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी विधानसभा समान्य निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए विगत विधानसभा निर्वाचन-2018 में जिन मतदान केन्द्रों में मतदान का प्रतिशत 70 प्रतिशत से कम है, ऐसे मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत की वृद्धि किए जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों को आदेशित किया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने एवं मतदाता सूची अपडेट करने तथा उस मतदान केन्द्र के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विशेष योजनाबद्ध तरीके से कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कम प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र में 12-जशपुर विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 270-जशपुर-18, 259-जशपुर-08, 255-जशपुर-05,261-जशपुर-10, 268-जशपुर-17,267-जशपुर-16,272-जशपुर-20,253-जशपुर-03,262-जशपुर-11,54-जशपुर-4, 266-जशपुर-15,304-लोदाम-1,282-नीमगांव,92-रूपसेरा, 284-पैकू, 289-गलौण्डा, 215-मनोरा-1, 216-मनोरा-2,192-खोंगा,136-रनपुर-1,137-रनपुर-2, 81-बगीचा (कुरूमकेला)-1, 180-आस्ता-2, 36-सन्ना-5, 32-सन्ना-1, 288-छोटाकरौंजा, 251-जशपुर-1, 265-जशपुर-14, 271-जशपुर-19, 228-पोड़ीपटकोना, 184-कोठाडीह, 211-घाघरा, 258-जशपुर-7, 257-जशपुर-6, 252-जशपुर-2, 263-जशपुर-12,264-जशपुर-13,295-घोलेंग-1,296-घोलेंग-2 शामिल हैं। इसी प्रकार 13-कुनकुरी विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक77-कुनकुरी-7,81-कुनकुरी-11, 163-केरसई-3, 175-लठबोरा, 187-सिंगीबहार-3,266-जामबहार,228-बाबुसाजबहार,181-तपकरा-3,171-अबीरा,150-दुलदुला-4,147-दुलदुला-1,148-दुलदुला-2,133-रायडीह,74-कुनकुरी-4,68-गड़ाकटा-1,82-कुनकुरी-12,149दुलदुला-3,234-तुमला-1,225-सागजोर-2,90-बेमताटोली-1,195-पण्डरीपानी-2,194-पण्डरीपानी-1, 179-तपकरा-1,182-तपकरा-4, 176-सुईजोर एवं 14-पत्थलगांव विधान सभा के मतदान केन्द्र क्रमांक178-पत्थलगांव-7,179-पत्थलगांव-8,180-पत्थलगांव-9,172-पत्थलगांव-1,177-पत्थलगांव-6, 75-दोकड़ा-1, 181-पत्थलगांव-10, 182-पत्थलगांव-11, 3-बासेन, 2-गुड़लू-2, 40-जुमईकेला-1, 41-जुमईकेला-2, 84-कांसाबेल-2, 85-कांसाबेल-3 तथा  36-खुंटेरा  शामिल हैं।